छतरपुर

बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के नाम से हो रही ठगी, न खाएं धोखा,ये है मामला

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम जन समिति ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के नाम से हो रहे फ्रॉड को लेकर लोगों से की सावधान रहने की अपील…।

छतरपुरOct 23, 2024 / 03:29 pm

Shailendra Sharma

Pandit Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) के भक्त पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। भक्तों की मन की बात बिना बताए पर्ची पर लिखकर उनकी समस्याओं की समाधान बताने वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अक्सर सुर्खियों में भी रहते हैं और उनके दिव्य दरबार के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं। बीते कुछ दिनों से पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की प्रसिद्धि का फायदा उठाकर कुछ शातिर ठग ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे लेकर लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के नाम से ऐसे हो रहा फ्रॉड रहें सावधान

दरअसल कुछ शातिर ठग पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के वीडियो का इस्तेमाल कर उसके साथ एक क्यूआर कोड लगाकर वायरल कर रहे हैं जिसमें लिखा हुआ है कि जो अपने परिवार के नाम से आहूति देना चाहते हैं वह सभी पागल दान राशि भेज सकते हैं। जो परिवार जितना यज्ञ में योगदान दें सकें 50,100,500 अपना योगदान जरूर दें। इसमें आखिर में लिखा हुआ है आचार्य हेमंक ज्योतिष बागेश्वर धाम कार्यालय।
यह भी पढ़ें

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने तिरूपति बालाजी का प्रसाद खाने वाले को बताया प्रायश्चित का तरीका..


ठगों से सावधान रहने की अपील

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के नाम से इस तरह से हो रहे फ्रॉड के बारे में जब बागेश्वर धाम जन सेवा समिति को जानकारी लगी तो उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। बागेश्वर धाम के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से अपील करते हुए लिखा गया है- अरे कुकर्मियों भगवान का नाम तो बदनाम मत करो…..बाला जी से तो डरो…भक्तों पूज्य सरकार के नाम पर इस तरीके का फ़्रॉड चल रहा है उनकी कही कि वीडियो डाल कर ये जघन्य अपराध कर रहा है इसके खिलाफ़ पुलिस कंप्लेन कर दी गई है और अगर आप लोगों के हत्थे ये चढ़े तो इसे सीधा पुलिस के हवाले करें..बागेश्वर धाम जन सेवा समिति।

यह भी पढ़ें

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बताए मौत से पहले के 4 सिग्नल, जो हर किसी को मिलते हैं..


Hindi News / Chhatarpur / बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के नाम से हो रही ठगी, न खाएं धोखा,ये है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.