छतरपुर

Pandit Dhirendra Shastri: पं. धीरेन्द्र शास्त्री के सामने लड़के ने ऐसे फेंके ताश के पत्ते की चौंक गए महाराज, देखें वीडियो

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सामने मंच पर महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले आदित्य कोडमुर ने ताश के पत्तों से काटे फल…।

छतरपुरAug 13, 2024 / 05:00 pm

Shailendra Sharma

Pandit Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री लोगों के मन की बात बिना बताए पर्चे पर लिखकर उनकी समस्याओं का समाधान बता देते हैं। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के देश ही नहीं बल्कि विदेशों में बड़ी संख्या में भक्त हैं जो बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दर्शन के लिए आते रहते हैं। ऐसे ही एक भक्त हैं महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले आदित्य कोडमुर जो कि एक विशेष कला में महारथी और उन्होंने जब बागेश्वर धाम में मंच पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया तो पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भी हैरान रह गए और जमकर तालियां बजाईं।
देखें वीडियो-

लड़के का ‘जादू’ देख हैरान रह गए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री
महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले आदित्य कोडमुर कार्ड थ्रोन में मास्टर हैं, वो ताश के पत्तों से फलों और प्लास्टिक की बोतल को काट सकते हैं। आदित्य भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भक्त हैं और बागेश्वर धाम में दर्शन करने आए आदित्य ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान आदित्य ने मंच पर ही ताश के पत्तों से फलों को काटकर दिखाया जिसे देखकर धीरेन्द्र शास्त्री हैरान रह गए। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भी एक केला अपने हाथ में पकड़ा जिसे आदित्य ने ताश के पत्ते से फेंककर काट दिया। आदित्य की कला देख धीरेन्द्र शास्त्री ने उसकी जमकर तारीख की और बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया पर आदित्य की कला का वीडियो भी अपलोड किया है।

यह भी पढ़ें

PM नरेन्द्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता ने ये क्या कह दिया, ‘मां के दूध तक पहुंची बात..’

वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं आदित्य

आदित्य कोडमुर ने बताया कि वो महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले हैं और कार्ड थ्रोन मार्श लिस्ट हैं। वो ताश के पत्तों से फलों और सोडा बॉटल्स को तोड़ सकते हैं और वो अपनी इस कला के जरिए चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। आदित्य इंडिया गॉट चैलेंज जैसे और भी कई टीवी चैनल्स में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वो बीते चार साल से कार्ड थ्रोन की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

अचानक शिव मंदिर में पहुंचे कई सांप, भगवान शिव का किया श्रृंगार, देखें वीडियो


Hindi News / Chhatarpur / Pandit Dhirendra Shastri: पं. धीरेन्द्र शास्त्री के सामने लड़के ने ऐसे फेंके ताश के पत्ते की चौंक गए महाराज, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.