बागेश्वर धाम पर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन किया गया था। इसी दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मंच से कथा में आए श्रद्धालुओं से कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित सभी अकाउंट पर अपने-अपने नाम के आगे हिंदू लिखना शुरू करें। इतना ही नहीं पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि आप सभी अपना अपना मोबाइल निकाल लें और मेरा ये वीडियो बनाकर शेयर करें जिससे कि हर हिंदू अपने नाम के आगे सोशल मीडिया पर हिंदू लिखे। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि जात पात को मिटाने के लिए अपनी जाति नाम के आगे हिंदू लगाना प्रारभ कर दें।
यह भी पढ़ें
महंगी होने वाली है प्रॉपर्टी, इन इलाकों में बढ़ सकते हैं जमीन-फ्लैट्स के दाम
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने हिंदू से अपील करने के साथ ही उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे किसी का नाम अंकित है तो वो हिंदू अंकित लिखे, किसी का नाम सत्यम है तो वो हिंदू सत्यम लिखे, मनीष हिंदू मनीष लिखे, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हिंदू धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री लिखना प्रारंभ कर दें। सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे हिंदू लगाएंगे तो इससे एक क्रांति खड़ी होगी।