छतरपुर

BAGESHWAR DHAM 5वें दिन की एकता यात्रा का मऊरानीपुर में हुआ विराम, संजय दत्त व खली हुए शामिल

महाराज भले ही मुझे बड़ा भाई कहते हैं लेकिन मैं उनको गुरूजी ही बोलता हूं और उनकी इस यात्रा का समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा महाराज के साथ रहेंगे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दीं।

छतरपुरNov 26, 2024 / 11:13 am

Dharmendra Singh

संजय दत्त

छतरपुर. जात-पात का भेद मिटाकर सभी हिन्दुओं को एकजुट करने के लिए संतों की तपोभूमि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। 5वें दिन पदयात्रा का विराम मऊरानीपुर में हुआ। रास्ते में हजारों की तादाद में लोग सनातन के लिए सडक़ पर उतरे हैं। लोगों का जोश हाई दिख रहा है। महाराज लोगों को जात-पात से ऊपर उठने का संकल्प दिला रहे हैं। पांचवें दिन यात्रा में जहां संत वृंद शामिल हुए वहीं राजनीतिक लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दी।

खली बोले- अभियान आगे बढ़ाना है


हरियाणा के रेसलर जाने-माने खिलाड़ी द ग्रेट खली मऊरानीपुर के पहले दोपहर भोजन विश्राम में यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने यात्रा के समूह और आसपास के लोगों के हुजूम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराज के संकल्प को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। महाराजश्री जात-पात और भेदभाव मिटाने का जो अभियान चला रहे हैं उसको आगे बढ़ाना है। आपस में भाईचारा रहेगा तो हमारा देश मजबूत बनेगा। उन्होंने कहा कि जहां एकजुटता है वहीं शक्ति है।

मैं महाराज के साथ हूं और रहूंगा: संजय दत्त

मऊरानीपुर के पास यात्रा में जाने-माने फिल्मी कलाकार संजय दत्त शामिल हुए। उन्होंने महाराज की पैदल यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि ये बहुत अच्छा कार्य है। महाराज भले ही मुझे बड़ा भाई कहते हैं लेकिन मैं उनको गुरूजी ही बोलता हूं और उनकी इस यात्रा का समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि वे हमेशा महाराज के साथ रहेंगे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दीं।

Hindi News / Chhatarpur / BAGESHWAR DHAM 5वें दिन की एकता यात्रा का मऊरानीपुर में हुआ विराम, संजय दत्त व खली हुए शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.