छतरपुर. झांसी खजुराहो फोरलेन पर रविवार देर रात बागेश्वर तिराहे पर रीवा से ग्वालियर जा रही बस का भीषण हादसा हो गया। फोरलेन सडक़ पर दौड़ रहे ट्रॉला का अचानक टायर फट गया। बेकाबू ट्रॉला ने बस को टक्कर मार दी। बस दो बार पलटकर सडक़ से उतरी और गड्ढे में जा गिरी। हादसे में 14 साल के बच्चे की मौत हो गई। 20 यात्री घायल हैं। तीन की गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
बाइक सवारों ने पुलिस को दी सूचना
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस रीवा से ग्वालियर जा रही जा रही थी। रविवार रात 11.40 बजे बागेश्वर धाम तिराह के पास बगल से गुजर रहे ट्रॉले का टायर फटा और बस से टकरा गया। बस गड्ढे में पलट गई। मौके से गुजर रहे बाइक सवारों ने बस को पलटते देखा और गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में 14 साल के समर पिता दिनेश राठौर की मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर है। जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।
हादसे में ये हुए घायल
रामदीन शर्मा, आकाश, सुमित, मोहम्मद याकूब, आइबिल पसना, नीरज सिंह गुर्जर, राकेश, बंसराज, संजय, सुजीत, राजकुमार, पंकज, प्रमोद, सुधीर सिंह, राजकली आदिवासी और अंजू आदिवासी हादसे में घायल हुए हैं। सभी यात्री अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं। घायलों में माताप्रसाद गौतम, ललित कुमार और गंगाराम की हालत गंभीर है। तीनों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
9 घायल जिला अस्पताल में भर्ती
भिंड निवासी एक 14 वर्षीय बच्चे समर राठौर की दु:खद मृत्यु हुई है। 3 गंभीर घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया गया। 9 घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। शेष निजी अस्पताल में उपचाररत है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना एवं डॉक्टर को बेहतर उपचार और निगरानी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान एसडीएम अखिल राठौर, सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार सहित डॉक्टर उपस्थित रहे।
दिवाली मनाने घर जा रहा था समर
पुलिस ने बताया कि भिंड निवासी समर पिता बस में पीछे की सीट पर बैठा था। दोनों रीवा से ग्वालियर जा रहे थे। रास्ते में हादसा हुआ और समर की मौत हो गई। समर इसी साल रीवा के सैनिक स्कूल में सिलेक्ट होकर कक्षा 6वीं में पढ़ रहा था। दिवाली की छुट्टियों में पिता के साथ घर जा रहा था। समर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया।