दूसरे दिन भी 20 किलोमीटर चले
बागेश्वरधाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने मिशन हिंदुओं को एक साथ लाने और जातियों के फर्क को खत्म करने के लिए सनातन हिंदू एकता पदयात्रा पर हैं। 9 दिवसीय पदयात्रा के दूसरे दिन उन्होंने 20 किलोमीटर 20 किलोमीटर का सफर तय किया। कुल 160 किलोमीटर की यह पदयात्रा है। इस पदयात्रा का मकसद हिन्दुओं के बीच मौजूद जाति भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाना रखा गया है।
चोर कर रहे हाथ साफ
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में उमड़े जनसैलाब के बीच चोर-बदमाश भी घुस गए हैं। यात्रा के पहले दिन लोगों की जेब कटी और मोबाइल चोरी हुए। वहीं दूसरे दिन भी चोरों ने जेवर, रुपए और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिए। पैराडाइज कॉलोनी के पास यात्रा का स्वागत करने आए लोगों के सामान की चोरी हुई। शुभम रावत की सोने की चेन और लॉकेट, शौरभ खरे के ससुर की जेब से 10 हजार नकद, पीयूस जैन के नाना की जेब से साढ़े आठ हजार नरद, सौरभ खरे की जेब से मोबाइल चोरो ने चुरा लिए।