बाबा को धमकी देने वाला गिरफ्तार
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से 10 लाख की रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने वाला आरोपी बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया गया है। छतरपुर पुलिस ने आरोपी को सीबीआई व इंटरपोल की मदद से ट्रेप करके गिरफ्तार किया है। आरोपी कंप्यूटर का जानकार है, हालांकि उसका बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं पाया गया, उसने रुपए ऐंठने के लिए बिश्नोई के नाम के फर्जी मेल आइडी से बागेश्वर धाम की ऑफिशियल आइडी पर 19 अक्टूबर 2023 को धमकी भरा मेल भेजा था और 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
देखें वीडियो- बाबा बागेश्वर धाम को धमकी देने वाला का ये हुआ अंजाम
कंप्यूटर का जानकार है आरोपी
छतरपुर एसपी अमित सांघी ने बताया कि नालंदा का रहने वाला 25 साल आकाश शर्मा कंप्यूटर का जानकार है। जो बीच-बीच में झांसी आता रहता था। इसी दौरान उसे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बारे में पता चला। आरोपी ने लारेंस बिश्नोई गैंग की फ्रोटोन मी पर मेल आइडी बनाई और बागेश्वर धाम की ऑफिशियल आईडी पर मेल कर धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की मांग की। मामला संवेदनशील होने से पुलिस ने गोपनीयता रखी और सीबीआई के जरिए इंटरपोल की मदद ली और आरोपी आकाश शर्मा को ट्रेस किया। इंटरपोल व सीबीआइ ने आरोपी के बिश्नोई गैंस से संबंध नहीं पाए गए हैं।
देखें वीडियो- बाबा बागेश्वर धाम को धमकी देने वाला का ये हुआ अंजाम