छतरपुर

आयुष्मान: अंगूठे का निशान मैच नहीं नहीं करने समेत अन्य समस्याओं का मिल रहा वैकल्पिक समाधान

अब एक जनवरी 2025 को 70 साल के होने वाले बुजुर्ग भी अपने आयुष्मान कार्ड के लिए अभी से पंजीयन करवा सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता के मुताबिक आयुष्मान के लिए अब किसी एडिशनल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है।

छतरपुरNov 17, 2024 / 10:48 am

Dharmendra Singh

आयुष्मान केंद्र जिला अस्पताल

छतरपुर. अब एक जनवरी 2025 को 70 साल के होने वाले बुजुर्ग भी अपने आयुष्मान कार्ड के लिए अभी से पंजीयन करवा सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता के मुताबिक आयुष्मान के लिए अब किसी एडिशनल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। सिर्फ आधार कार्ड में प्रिंट जन्मतिथि के आधार पर पर कार्ड बन जाएगा। अब एनएएम घर- घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएंगी। जिले में अभी तक 10 हजार 837 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।

70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान ऐप या राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल के जरिए घर बैठे अपना पंजीयन करा सकते हैं। यदि कोई बुजुर्ग सीजीएचएस, ईसीएचएस या अन्य योजनाओं में लाभार्थी है, तो उसे इन योजनाओं में से किसी को एक चुनना होगा। निजी स्वास्थ्य बीमा वाले लोग भी अब आयुष्मान का योजना का लाभ उठा सकते हैं। पहले से पंजीकृत हितग्राहियों को वंदना कार्ड का लाभ लेने के लिए पुन: पंजीकरण करना होगा। इससे बुजुर्गों को 5 लाख का अतिरिक्त टॉप-अप मिल सकेगा।

फिंगरप्रिंट का विकल्प दे रहे


बढ़ती उम्र के कारण बुजुगों के फिंगरप्रिंट घिस जाते हैं और चेहरे की बनावट बदल जाती है, जिससे फिंगरप्रिंट और फेस रिकॉग्रिशन में दिक्कतें आती हैं। फिंगरप्रिंट के विकल्प के रूप में आईरिस स्कैनिंग और ओटीपी आधारित वेरिफिकेशन को अनुमति दी गई है। इससे उनकी पहचान सटीकता से हो सकेगी और कार्ड बनवाने की प्रक्रिया सरल होगी।

डेटा व मोबाइल नंबर मिस मैच हो तो ये करें


समग्र पोर्टल और आधार के डेटा में नाम, उम्र और पते के अंतर है, जिससे उनकी पहचान की पुष्टि में बाधा आती है। समाधान जो लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने आ रहे हैं। वे पहले से अपने समग्र और आधार में नाम, पता सहित अन्य जानकारी अपटेड करा लें। नजदीकी ई-केवाईसी में जाकर ये हो सकता है। इससे यह काम आसान हो जाएगा। कई बुजुर्गों के आधार पर मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, जिससे ओटीपी वेरिफिकेशन नहीं हो पाता और कार्ड में देरी होती है। बुजुगों के लिए मोबाइल नंबर अपडेट कराना अनिवार्य है। स्थानीय केंद्रों पर मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट करवाने का प्रबंध है, ताकि ओटीपी वेरिफिकेशन में परेशानी न आए।

सर्वर की समस्या भी जल्द होगी खत्म


सरकारी कर्मचारियों को आयुष्मन और उनकी मौजूदा योजनाओं (जैसे ईएसआईसी सीजीएचएस) के बीच चुनाव करना होता है, जिससे भ्रम की स्थिति बनती है। जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि लाभार्थी आसानी से समझ सकें कि कौन सा विकल्प उनके लिए उपयुक्त है। सर्वर धीमा होने के कारण कार्ड बनाने की प्रक्रिया बीच में रुक जाती है, जिससे घंटों तक कतार में लगकर इंतजार करना पड़ता है। आयुष्मान के टीएसएम पोर्टल में चल रही तकनीकी समस्या जल्द सुधार ली जाएगी। एक कार्ड बनाने में 5 से 10 मिनट लगेगा। इससे बुजुर्गों को आसानी से काम हो जाएगा।

इनका कहना है


बुजुर्गों के फिंगरप्रिंट और अंगुलियों के निशान मिलने में बड़ी समस्या है। हालांकि इसके विकल्प के रूप में ओटीपी के जरिए आयुष्मान कार्ड बनाने का सिलसिला जारी है।
डॉ. आरपी गुप्ता, सीएमएचओ

Hindi News / Chhatarpur / आयुष्मान: अंगूठे का निशान मैच नहीं नहीं करने समेत अन्य समस्याओं का मिल रहा वैकल्पिक समाधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.