छतरपुर

ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से आसान हुई टिकट बुकिंग की प्रक्रिया, लाइन व चिल्हर पैसे की समस्या खत्म

टिकट बुकिंग को सरल करने के लिए जिले के छतरपुर, खजुराहो, हरपालपुर और दुरियागंज में ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इन मशीनों से न केवल लाइन में लगने की झंझट से मुक्ति मिली है, बल्कि चिल्हर रुपए पैसे की समस्या का समाधान होने से यात्रियों को राहत मिली है।

छतरपुरOct 25, 2024 / 10:39 am

Dharmendra Singh

फोटो- सीएचपी 241024-75- टिकट वेंडिंग मशीन से रेल टिकट लेते हुए

छतरपुर. टिकट बुकिंग को सरल करने के लिए जिले के छतरपुर, खजुराहो, हरपालपुर और दुरियागंज में ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इन मशीनों से न केवल लाइन में लगने की झंझट से मुक्ति मिली है, बल्कि चिल्हर रुपए पैसे की समस्या का समाधान होने से यात्रियों को राहत मिली है। झांसी मंडल के 30 स्टेशनों पर 70 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाई गई हैं। मशीन के संचालन से यात्रियों को लाभ मिल रहा है। मशीन में स्मार्ट कार्ड की व्यवस्था भी है। इस कार्ड को मेट्रो की तर्ज पर बनाया गया है। कार्ड को रिचार्ज कराने पर बोनस प्वाइंट मिलते हैं। इसके साथ ही आप क्यू-आर कोड आदि माध्यमों से भी पेमेंट कर टिकट ले सकते हैं। इसके साथ ही फैसिलिटेटर भी लगाए गए है।

इन स्टेशनों पर एक से अधिक मशीनें


वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर 09, ग्वालियर पर 09, बांदा स्टेशन पर 04, ललितपुर स्टेशन पर 04, मुरैना पर 05, चित्रकूट धाम कर्वी पर 04, महोबा स्टेशन पर 03, हरपालपुर स्टेशन पर 02, डबरा स्टेशन पर 03, दतिया स्टेशन पर 03, उरई स्टेशन पर 03, बबीना स्टेशन पर 02, बिरलानगर और भिंड स्टेशन पर 01- 01 एटीवीएम मशीन लगाई गई है।

इन स्टेशनों पर एक मशीन


इसके साथ ही 16 स्टेशनों पर 01 एटीवीएम मशीन लगाई गई है। इनमें मऊरानीपुर स्टेशन, अतर्रा स्टेशन , बेला ताल स्टेशन, भरुआ सुमेरपुर स्टेशन, घाटमपुर स्टेशन स्टेशन, काल्पी स्टेशन , कुलपहाड़ स्टेशन, निवाड़ी स्टेशन, रागौल स्टेशन, तालबेहट स्टेशन, खडग़पुर स्टेशन, पुखरायां स्टेशन, टीकमगढ़ स्टेशन, खजुराहो स्टेशन , महाराज छत्रसाल स्टेशन, दुरियाागंज स्टेशन शामिल हैं।

लाइन नहीं लगाना पड़ रही


मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। एटीवीएम के लगने से यात्रियों को टिकट के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ रही है। वह स्मार्ट कार्ड की मदद से भी आसानी से टिकट खरीद सकते हैं। इससे यात्रियों का समय भी बच रहा है। खुले पैसों की समस्या से भी यात्रियों को सामना नहीं करना पड़ रहा है।

Hindi News / Chhatarpur / ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से आसान हुई टिकट बुकिंग की प्रक्रिया, लाइन व चिल्हर पैसे की समस्या खत्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.