छतरपुर

आचार संहिता लगते ही एक्शन में आई पुलिस, चुनाव में खपाने लाई गई लाखों की शराब पकड़ी

पुलिस ने 35 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

छतरपुरOct 11, 2023 / 05:28 pm

Faiz

आचार संहिता लगते ही एक्शन में आई पुलिस, चुनाव में खपाने लाई गई लाखों की शराब पकड़ी

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेशभर में आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में पुलिस ने चुनाव की निगरानी बढ़ाने के लिए अपनी सक्रीयता और भी बढ़ा दी। प्रदेश में चल रही हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है। अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से कमर कसे हुए है। इसी कड़ी में छतरपुर जिले में पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की। छापामारी के गौरान पुलिस ने यहां से लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की है।

 

बताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से करीब 35 पेटी अवैध देशी शराब जब्त की गई है। यही नहीं मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ये कार्रवाई शहर की सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा की गई है।

 

यह भी पढ़ें- नए साल तक खत्म हो जाएगा महंगी रसोई गैस की टंकी खरीदने का झंझट, सीधे घर पर मिलेगी सस्ती गैस


चुनाव में खपाने लाई गई थी अवैध शराब

मामले को लेकर थाना प्रभारी कमलेश साहू का कहना है कि मुखबिर से जानकारी मिली थी थाना छेत्र के अंतर्गत आने वाले छसाल नगर के पीछे झाड़ियों में शराब छिपाकर रखी गई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 35 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से एक स्कूटी भी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, जब्त शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपए की है। आरोपियों ने चुनाव में इसे खपाने के लिए छिपाकर रखा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की पूछताछ शुरु कर दी है।

Hindi News / Chhatarpur / आचार संहिता लगते ही एक्शन में आई पुलिस, चुनाव में खपाने लाई गई लाखों की शराब पकड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.