छतरपुर

सुंदरकांड पाठ सुन रही बुजुर्ग महिला को कार ने कुचला, मौत

छतरपुर. तहसील परिसर में एक कार ने 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। वृद्धा की हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। वहीं, इसका वीडियो आज यानी बुधवार को सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छतरपुरJan 02, 2025 / 05:07 pm

Suryakant Pauranik

घटना की तस्वीर

घटना का वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस
छतरपुर. तहसील परिसर में एक कार ने 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। वृद्धा की हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। वहीं, इसका वीडियो आज यानी बुधवार को सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मल्लू अहिरवार धमौरा गांव की निवासी थीं, वृद्धा पेंशन निकालने के बाद तहसील परिसर में कुछ काम करने आई थीं। उसी दौरान वह मंदिर में बैठी थीं, जहां सुंदरकांड का पाठ चल रहा था। इस बीच एक काले रंग की कार क्रमांक यूपी 95 वाई 6660 ने वृद्धा को कुचल दिया। घटना होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने कार को रुकवाया और वृद्धा को बाहर निकाला। फिर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर अभय सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के पास आधार कार्ड था, जिसकी मदद से डॉक्टर ने महिला के परिजनों को सूचना दी। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को मृतका का पंचनामा बनवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया और बाद में शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार कार चालक की तलाश जारी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / सुंदरकांड पाठ सुन रही बुजुर्ग महिला को कार ने कुचला, मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.