खजुराहो. बहुप्रतीक्षित साउंड एंड लाइट शो 18 महीने बाद 2 जनवरी से पुनःशुरू हो गया है। आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित इस शो में थ्री-डी प्रोजेक्शन मैपिंग और एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया गया है, जो खजुराहो के मंदिरों को एक नई रोशनी में निखारता है।
शो की अवधि और समय में बदलाव
पहले 50 मिनट तक चलने वाला यह शो अब 35 मिनट का कर दिया गया है। अंग्रेजी भाषा में शो शाम 6:30 से 7:05 तक चलेगा, जबकि हिंदी संस्करण रात 7:25 से 8:00 बजे तक आयोजित होगा।
टिकट दरों में वृद्धि
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित इस शो की टिकट दरों में भी संशोधन किया गया है। अब भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट 250 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है। वहीं, 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए टिकट 150 रुपये निर्धारित की गई है। विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट दर 750 रुपये से बढ़कर 800 रुपये हो गई है, जबकि उनके बच्चों के लिए टिकट 400 रुपये तय की गई है।
अमिताभ बच्चन की आवाज बनी शो का आकर्षण
खजुराहो के मंदिरों का इतिहास दर्शाने वाले इस शो में अमिताभ बच्चन की पुरानी आवाज का ही उपयोग किया गया है। हालांकि, नया वर्जन तैयार करने के दौरान अमिताभ बच्चन से डबिंग के लिए समय नहीं मिल सका, जिसके कारण उनकी पुरानी रिकॉर्डिंग को ही शो में शामिल किया गया है।
शो के अपग्रेड की प्रक्रिया
20 अगस्त 2023 को शो बंद कर दिया गया था ताकि इसे नए सिरे से तैयार किया जा सके। बीते तीन महीनों से विशेषज्ञों द्वारा शो की टेस्टिंग की जा रही थी। इस नए संस्करण में मंदिरों की खूबसूरती को और निखारने के लिए थ्री-डी प्रोजेक्शन मैपिंग और एलईडी लाइटिंग तकनीक का समावेश किया गया है।
पर्यटकों के बीच लोकप्रियता
खजुराहो आने वाले पर्यटक इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जब अंधेरे में मंदिरों पर रंग-बिरंगी लाइटें पड़ती हैं और अमिताभ बच्चन की आवाज मंदिरों का इतिहास सुनाती है, तो मंदिरों का आकर्षण और भी बढ़ जाता है।
इतिहास और धरोहर को जीवंत करने की पहल
यूनस्को द्वारा विश्व धरोहर के रूप में मान्यता प्राप्त खजुराहो के चंदेलकालीन मंदिरों को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग और मध्यप्रदेश पर्यटन निगम ने यह साउंड एंड लाइट शो प्रारंभ किया था। अब नए रूप में यह शो खजुराहो की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।