scriptबस स्टैंड में फैले अतिक्रमण हटाने में नाकाम साबित हो रहा प्रशासन | Administration is proving unsuccessful in removing the encroachments s | Patrika News
छतरपुर

बस स्टैंड में फैले अतिक्रमण हटाने में नाकाम साबित हो रहा प्रशासन

कोविड के बाद से नहीं की गई स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने की पहल, बस चालकों और यात्रियों को हो रही परेशानी

छतरपुरDec 31, 2022 / 07:56 pm

Unnat Pachauri

बस स्टैंड में फैले अतिक्रमण हटाने में नाकाम साबित हो रहा प्रशासन

बस स्टैंड में फैले अतिक्रमण हटाने में नाकाम साबित हो रहा प्रशासन

छतरपुर. शहर के बस स्टैंड में कई वर्षों से समस्या ही समस्याएं हैं। जिनपर प्रशासनिक कार्रवाई का असर भी नहीं हो रहा है और ऐसे में लोगों यात्रियों और बस चालाकों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।यहां पर ऑटो चालकों की धमचौकड़ी के साथ दुकानदारों के अवैध कब्जे के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए न तो प्रतीक्षालय साफ और व्यवस्थित हैं, न पीने के पानी की व्यवस्था है। बस स्टैंड परिसर में कहीं भी रखी गुमटियों, बसों के आगे अड़ाकर खड़े किए फल व अन्य खाद्य-पेय सामग्री बिक्री के हाथ ठेले व ऑटो के कारण बसों व यात्रियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर दिन में कई बार जाम लग जाना आम बात हो गई है। ऐसे में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण करने वाले अपने दुकान की हद और सीमाएं भूलकर परिसर में कब्जा किए हैं, जिससे बसों के लिए जगह कम पडऩे लगी है। परिसर में बेतहाशा अतिक्रमण होने के कारण यहां सुबह से लेकर रात तक जाम की स्थिती बनी रहती है। ऐसे में बस स्टैंड क्रमांक एक व दो पर प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों की ओर जाने वाली बसों आने जाने वाले यात्रियों को बस मुख्य मार्गों पर खड़े होकर सवारियों को बैठाते-उतारते हैं। इस कारण यात्रियों को बस स्टैंड के अंदर जाने में भारी मशक्कत करना पड़ती है। इसको लेकर कई बार आरटीओ की ओर से बस स्टैंड पर व्यवस्था के लिए बस मालिकों व ऑटो चालकों को हिदायत दी गई। नगर पालिका व पुलिस ने अतिक्रमण हटाने की नहीं की गर्ई। कुछ वर्ष पहले की गई कार्रवाई के दूसरे दिन से फिर यहां पर उन्हीं स्थानों में कब्जा कर लिया गया। जिससे बाद से कार्रवाई नहीं कइ गइ्र है।
दुकानें और हाथ ठेला लगाकर किया कब्जा
दोनों स्टैंड के साथ ही दोनों के बीच में दर्जनों हाथ ठेला दुकानदारों ने स्थाई कब्जा किया हुआ है। यह सुबह से आकर दुकान लगाते हैं और शाम को वहीं पर ठेला को छोड़ चले जाते हैं। बस चालक सुरेंश, परमलाल आदि ने बताया कि उन्हें बसों को व्यवस्थित लगाने के लिए परेशानी होती है। बताया कि हाथ ठेला वाले कहने के बाद भी ठेला नहीं हटाने हैं और अगर ठेला में थोड़ा थे बस टख् हो जाए तो विवाद के लिए तैयार हो जाते हैं। बताया के यहां पर करीब ५० से अधिक लोगों ने कब्जा जमाया हुआ है। वहीं पक्की दुकानों वाले भी कई फीट आगे तक सामान फैलाए रहते हैं।
स्टैंड पर आते ही बसों को घेर लेते हैं आटो
बस स्टैंड में जैसे ही कोई बस पहुंचती है, तो तत्काल ऑटो चालक बस स्टैंड के मुख्य मार्ग पर वाहन को खड़ा कर देते हैं। इसके साथ ही बसों को चारों ओर से घेरकर ऑटो चालक सवारियों को जबरन खींचकर अपने आटो में बैठाने के चक्कर में यात्रियों का निकलना मुश्किल कर देते हैं। कई बार तो बस के चारों ओर आटो खड़े कर दिए जाने से यात्री बस से उतरने के लिए वाहन की खिड़की तक नहीं खोल पाते हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ यह समस्या लगातार बनी रहने के बावजूद बस स्टैंड नंबर एक पर डयूटी करने वाले यातायात पुलिस के जवान कुछ नहीं करते हैं।

Hindi News / Chhatarpur / बस स्टैंड में फैले अतिक्रमण हटाने में नाकाम साबित हो रहा प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो