छतरपुर

एटीएम से चोरी के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर. थाना गुलगंज पुलिस ने एटीएम मशीन में चोरी के प्रयास के फरार 5000 रुपए के इनामी आरोपी सुनील अहिरवार पिता गनेशा अहिरवार, निवासी ग्राम पिपरा को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले, इस घटना में शामिल पांच अन्य आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था और चोरी में प्रयुक्त गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, लोहे का पाइप, और दो मोटरसाइकिलें भी जप्त की गई थीं।

छतरपुरOct 23, 2024 / 09:17 pm

Suryakant Pauranik

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

चोरी में प्रयुक्त गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, लोहे का पाइप, और दो बाइक जब्त
छतरपुर. थाना गुलगंज पुलिस ने एटीएम मशीन में चोरी के प्रयास के फरार 5000 रुपए के इनामी आरोपी सुनील अहिरवार पिता गनेशा अहिरवार, निवासी ग्राम पिपरा को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले, इस घटना में शामिल पांच अन्य आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था और चोरी में प्रयुक्त गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, लोहे का पाइप, और दो मोटरसाइकिलें भी जप्त की गई थीं।
14 दिसंबर 2023 को रात्रि करीब 02 बजे, एटीएम मशीन में चोरी के उद्देश्य से कुछ चोरों ने गुलगंज स्थित एटीएम पर छेड़छाड़ की और पास के एटीएम के सुरक्षा गार्ड से छीना-झपटी की। पुलिस को सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए डायल 100 पर फर्जी इवेंट की सूचना दी थी। थाना गुलगंज में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पांच आरोपी मूलचंद अहिरवार, सचिन अहिरवार, दीपक अहिरवार, पुष्पेंद्र अहिरवार और देवेंद्र राजपूत गिरफ्तार किए गए थे। इन पांचों ने 19 जुलाई 2023 को भी एटीएम मशीन में चोरी के प्रयास को स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त संसाधनों को पुलिस ने जब्त कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी सुनील अहिरवार फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने 5000 रुपए के इनाम की घोषणा की थी। एसडीओपी बड़ामलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुरुदत्त शेषा, साइबर सेल प्रभारी धर्मेंद्र रोहित, डीपी व्यास और अन्य पुलिसकर्मी कार्रवाई में शामिल थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / एटीएम से चोरी के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.