छतरपुर. चंदला थाना की बछौन चौकी क्षेत्र के ग्राम सिमराही निवासी वासुदेव पिता अलख निरंजन कुशवाहा उम्र 25 वर्ष के ऊपर एक विक्षिप्त युवक ने बल्लम से हमला कर दिया। जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए चंदला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी अनुसार वासुदेव कुशवाहा ने बताया कि ग्राम सिमराही से बछौन बाइक से आ रहा था तभी पेट्रोल पंप के पास एक मानसिक रूप से कमजोर लडक़े ने लोहे की बल्लम से सर पर बार कर दिया। पीडि़त ने तत्काल मोटरसाइकिल खड़ी की तब आरोपी उसकी ओर दौडक़र आया और दूसरी बार सर पर बार कर दिया। जिस कारण पीडि़त को गंभीर चोटें आई है। पीडि़त ने बछौन चौकी में शिकायत की है । पुलिस ने उसे चंदला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है।