scriptउत्तर प्रदेश से कांवड़ लेकर जटाशंकर पहुंच रहा शिव भक्तों का जत्था | Patrika News
छतरपुर

उत्तर प्रदेश से कांवड़ लेकर जटाशंकर पहुंच रहा शिव भक्तों का जत्था

छतरपुर. प्राचीन परंपरा का निर्वाह करते हुए श्रावण मास में शिवभक्तों द्वारा कांवड़ यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले मऊरानीपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम भटपुरा के युवा शिव भक्तों का जत्था अपने गांव से छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम तक कांवड़ यात्रा निकाल रहा है।

छतरपुरJul 27, 2024 / 01:20 am

Suryakant Pauranik

जटाशंकर धाम जाते उत्तरप्रदेश के ​शिवभक्त

जटाशंकर धाम जाते उत्तरप्रदेश के ​शिवभक्त

श्रावण मास में निकाली जा रहीं कांवड़ यात्राएं

छतरपुर. प्राचीन परंपरा का निर्वाह करते हुए श्रावण मास में शिवभक्तों द्वारा कांवड़ यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले मऊरानीपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम भटपुरा के युवा शिव भक्तों का जत्था अपने गांव से छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम तक कांवड़ यात्रा निकाल रहा है। युवा शिवभक्त पुष्पेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि 24 जुलाई को गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। आने वाले सोमवार को वे जटाशंकर धाम में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। पुष्पेन्द्र ने बताया कि उनके दल में गांव के लगभग एक दर्जन युवा शामिल हैं, जो करीब 100 किलोमीटर की यात्रा अब तक पूरी कर चुके हैं। रास्ते में जगह-जगह इन कांवडिय़ों का धर्मप्रेमी लोगों द्वारा स्वागत-सत्कार भी किया जा रहा है।

Hindi News/ Chhatarpur / उत्तर प्रदेश से कांवड़ लेकर जटाशंकर पहुंच रहा शिव भक्तों का जत्था

ट्रेंडिंग वीडियो