ढाई किलोमीटर में 5 पुलिया
पन्ना नाका से रेलवे स्टेशन तक 2.5 किलोमीटर की दूरी में सड़क चौड़ीकरण किया गया है, लेकिन इस दूरी में पहले से बनी 5 पुलिया के चौड़ीकरण की कोई योजना ही नहीं है। सड़क चौड़ीकरण के बाद 20 फीट की रोड 40 फीट कर दी गई। लेकिन आज भी पुलिया 20 फीट की सड़क के मुताबिक है। ऐसे में नेशनल हाइवे की 40 फीट की रोड से तेज गति से गुजरने वाले वाहनों के सामने सड़क पर अचानक पुलिया आने से हादसे की आशंका बनी हुई है। इसके साथ ही सड़क जाम की स्थिति भी बन रही है।
पन्ना नाका से रेलवे स्टेशन तक 2.5 किलोमीटर की दूरी में सड़क चौड़ीकरण किया गया है, लेकिन इस दूरी में पहले से बनी 5 पुलिया के चौड़ीकरण की कोई योजना ही नहीं है। सड़क चौड़ीकरण के बाद 20 फीट की रोड 40 फीट कर दी गई। लेकिन आज भी पुलिया 20 फीट की सड़क के मुताबिक है। ऐसे में नेशनल हाइवे की 40 फीट की रोड से तेज गति से गुजरने वाले वाहनों के सामने सड़क पर अचानक पुलिया आने से हादसे की आशंका बनी हुई है। इसके साथ ही सड़क जाम की स्थिति भी बन रही है।
ये हैं पांच डेंजर प्वॉइंट
पन्ना नाका के आगे रेडियो कॉलोनी के पहले और फिर कॉलोनी के बाद सड़क चौड़ीकरण के बाद पुलिया बिना चौड़ी किए छोड़ दी गई हैं। इसी तरह सिविल लाइन थाना व वेयर हाउस के बीच भी सड़क पर पुलिया छोड़ दी गई है। इसके बाद छत्रसाल नगर के सामने और फिर ओम सांई राम होटल के बाद दो पुलिया बिना चौड़ी किए छोड़ दी गई हैं। 40 फीट चौड़ी सड़क पर 2.5 किलोमीटर में 5 जगह सड़क 40 फीट से अचानक 20 फीट की हो जा रही है। जिससे बाहर से आने वाले या पहली बार शहर में आने वाले वाहन चालक हादसे का शिकार होते-होते बच जा रहे हैं। लेकिन आधी सड़क पर बनी ये पुलिया चौड़ी नहीं की गई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।
पन्ना नाका के आगे रेडियो कॉलोनी के पहले और फिर कॉलोनी के बाद सड़क चौड़ीकरण के बाद पुलिया बिना चौड़ी किए छोड़ दी गई हैं। इसी तरह सिविल लाइन थाना व वेयर हाउस के बीच भी सड़क पर पुलिया छोड़ दी गई है। इसके बाद छत्रसाल नगर के सामने और फिर ओम सांई राम होटल के बाद दो पुलिया बिना चौड़ी किए छोड़ दी गई हैं। 40 फीट चौड़ी सड़क पर 2.5 किलोमीटर में 5 जगह सड़क 40 फीट से अचानक 20 फीट की हो जा रही है। जिससे बाहर से आने वाले या पहली बार शहर में आने वाले वाहन चालक हादसे का शिकार होते-होते बच जा रहे हैं। लेकिन आधी सड़क पर बनी ये पुलिया चौड़ी नहीं की गई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इधर, सड़क से शिफ्ट होने लगे खंभे
नगरपालिका की योजना में कमी के कारण सड़क चौड़ीकरण के साथ ही बिजली के खंभे न हटाए जाने के कारण शहर के लोगों को बिजली के इन खंभों के कारण 2 साल से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पन्ना रोड पर गल्र्स कॉलेज के गेट से लेकर कलेक्टर बंगला तक अभी भी बिजली के खंभे बीच सड़क पर खड़े हैं।लेकिन अब इन खंभों को शिफ्ट करने का काम शुरु हो गया है। कलेक्टर व सीइओ बंगला, गल्र्स कॉलेज के पास नए खंभे लगाए गए हैं।
नगरपालिका की योजना में कमी के कारण सड़क चौड़ीकरण के साथ ही बिजली के खंभे न हटाए जाने के कारण शहर के लोगों को बिजली के इन खंभों के कारण 2 साल से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पन्ना रोड पर गल्र्स कॉलेज के गेट से लेकर कलेक्टर बंगला तक अभी भी बिजली के खंभे बीच सड़क पर खड़े हैं।लेकिन अब इन खंभों को शिफ्ट करने का काम शुरु हो गया है। कलेक्टर व सीइओ बंगला, गल्र्स कॉलेज के पास नए खंभे लगाए गए हैं।
डिवाइडर नहीं बन पाए
पन्ना रोड पर डिवाइडर बनाने के लिए नया पन्ना नाका से रेलवे स्टेशन के पास तक डिवाइडर के नाम पर बीच सड़क में पोल लगा दिए गए। उसके बाद एक साल तक डिवाइडर निर्माण का काम रुका रहा। फिर डिवाइडर निर्माण शुरु हुआ भी तो बीच-बीच में रुक गया। इस वजह से अभी तक डिवाइडर निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका है।
पन्ना रोड पर डिवाइडर बनाने के लिए नया पन्ना नाका से रेलवे स्टेशन के पास तक डिवाइडर के नाम पर बीच सड़क में पोल लगा दिए गए। उसके बाद एक साल तक डिवाइडर निर्माण का काम रुका रहा। फिर डिवाइडर निर्माण शुरु हुआ भी तो बीच-बीच में रुक गया। इस वजह से अभी तक डिवाइडर निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका है।
सड़क सुरक्षा समिति के फैसले पर काम नहीं
जिला सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व में हुई बैठकों में जिला मुख्यालय पर ब्लैक स्पॉट चिंहत कर उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया था। शहर के कुछ मार्गो पर ब्लैक स्पॉट चिंहित भी किए गए, लेकिन उन्हें हटाया नहीं जा सका है। वहीं, पन्ना रोड पर ब्लैक स्पॉट का न चिंहांकन हुआ और न ही उन्हें हटाया गया है।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व में हुई बैठकों में जिला मुख्यालय पर ब्लैक स्पॉट चिंहत कर उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया था। शहर के कुछ मार्गो पर ब्लैक स्पॉट चिंहित भी किए गए, लेकिन उन्हें हटाया नहीं जा सका है। वहीं, पन्ना रोड पर ब्लैक स्पॉट का न चिंहांकन हुआ और न ही उन्हें हटाया गया है।