छतरपुर

खजुराहा-पन्ना रेल खंड में 16 किलोमीटर में बनेंगे 47 पुल-पुलिया, जल्द काम शुरू करने की तैयारी

ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना में खजुराहो-पन्ना रेलखंड में खजुराहो से सूरजपुर तक १६ किलोमीटर के समतल क्षेत्र में काम शुरू होने जा रहा है। क्वार्टर बिल्डिंग और मिट्टी के काम की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने लेवलिंग का काम करा दिया है। अब निर्माण कार्य के लिए सेटअप जमाया जा रहा है।

छतरपुरNov 07, 2024 / 10:46 am

Dharmendra Singh

लेवलिंग के लिए नाप करते कर्मचारी

छतरपुर. ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना में खजुराहो-पन्ना रेलखंड में खजुराहो से सूरजपुर तक १६ किलोमीटर के समतल क्षेत्र में काम शुरू होने जा रहा है। क्वार्टर बिल्डिंग और मिट्टी के काम की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने लेवलिंग का काम करा दिया है। अब निर्माण कार्य के लिए सेटअप जमाया जा रहा है।

दो स्टेशन के बीच बनेंगे पुल-पुलिया


पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर महेंद्र आर्य ने बताया, खजुराहा से पन्ना तक ७२ किलोमीटर लंबे रेल खंड में खजुराहो से पन्ना के बीच शुरुआती १६ किलोमीटर समतल क्षेत्र में बिल्डिंग वक्र्स और मिट्टी का के काम का ठेका हो गया है। इसमें दो रेलवे स्टेशन सूरजपुरा और बड़ाखेड़ा पड़ेंगे। १६ किलोमीटर के सेक्शन में कुल ४७ ब्रिज पड़ेंगे, इनमें ४० छोटे ब्रिज हैं और ७ बड़े। इनके निर्माण का भी टेंडर हो गया है। इससे उम्मीद की जा रही कि नए साल की शुरुआत से ही ठेका एजेंसी निर्माण कार्य भी शुरु कर देगी।

वन विभाग की जमीन हस्तांतरण में अटका रहा मामला


खजुराहो की ओर से रेल लाइन का काम शुरू होने से पन्ना के दोनों छोर से जल्दी रेलवे से जुडऩे की उम्मीद बढ़ गई है। उक्त खंड में वर्षो तक वन विभाग की जमीन के रेलवे को हस्तांतरण को लेकर समस्या बनी रही। अब रेलवे लाइन के लिए दिए जाने वाले वन क्षेत्र के पेड़ों की कटाई का काम पूरा हो गया है। रेलवे की ओर से भू-गर्भीय सर्वेक्षण भी किया गया है। इसके बाद से काम अधूरा पड़ा हुआ है।

2017 में मिली थी रेल लाइन को स्वीकृति


दरअसल, विंध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड को जोडऩे के लिए 541 किमी लंबी ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन परियोजना को 1997 में मंजूरी दी गई थी। 2017 में खजुराहो से पन्ना के बीच रेल लाइन को स्वीकृति मिली और 2024 से पैसेंजर ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन शुरुआत के तीन साल तक बजट और फिर वन भूमि हस्तांतरण व वाइल्ड लाइन की एनओसी के चक्कर में खजुराहो से पन्ना के बीच रेललाइन निर्माण के लिए अभी तक वन विभाग की जमीन हैंडओवर नहीं हो पाई है।

2100 करोड़ का बना थी डीपीआर


खजुराहो से पन्ना रेल लाइन के लिए बनाए गए 2100 करोड़ रुपए के डीपीआर के मुताबिक रेलवे लाइन, स्टेशन और ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। खुजराहो से पन्ना तक 72 किलोमीटर रेल लाइन डाली जाएगी। खजुराहो से पन्ना के बीच रेलवे के 6 स्टेशन बनाए जाने हैं, जिसमें से छतरपुर जिले की सीमा में 20 किलोमीटर की दूरी में 2 स्टेशन बरखेड़ा, सूरजपुरा का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद पन्ना जिले की सीमा में सबदुआ, बालूपुर, अजयगढ़ और सिंहपुर में रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। पन्ना जिले में रेल लाइन के लिए वन विभाग से 309 हेक्टेयर जमीन राज्य शासन के जरिए रेलवे को हैंड ओवर की गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / खजुराहा-पन्ना रेल खंड में 16 किलोमीटर में बनेंगे 47 पुल-पुलिया, जल्द काम शुरू करने की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.