छतरपुर

हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर 24 कोच इंडीकेटर, 7 डिस्प्ले बोर्ड लगाए, यात्रियों को जल्द मिलेगी बड़ी सुविधा

अब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने के बाद यात्रियों को कोच तलाशने में परेशान नहीं होना पड़ेगा। हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर हाल ही में कोच इंडिकेटर लगाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है, जिससे यात्रियों को ट्रेन की कोच संख्या और प्लेटफार्म की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

छतरपुरDec 10, 2024 / 10:31 am

Dharmendra Singh

हरपालपुर स्टेशन पर लगाए गए कोच इंडीकेटर

छतरपुर. अब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आने के बाद यात्रियों को कोच तलाशने में परेशान नहीं होना पड़ेगा। हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर हाल ही में कोच इंडिकेटर लगाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है, जिससे यात्रियों को ट्रेन की कोच संख्या और प्लेटफार्म की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। छतरपुर और खजुराहो रेलवे स्टेशन के बाद हरपालपुर ही जिले का ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां डिस्प्ले की सुविधा शुरू की जा रही है।

अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन का पुनर्विकास कर रहे


रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा है, जिसमें प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। इस योजना के तहत, प्लेटफार्म पर 24 कोच इंडिकेटर और 7 ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इन डिस्प्ले बोर्ड के जरिए यात्रियों को ट्रेन की कोच संख्या, गाड़ी संख्या और प्लेटफार्म नंबर की जानकारी मिल सकेगी। इसके साथ ही दो डिजिटल घडयि़ां भी लगाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को ट्रेन के समय की सटीक जानकारी प्राप्त हो सके।

यात्रियों को मिलेगी राहत


हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर होने वाले पुनर्विकास में अन्य यात्री सुविधाओं का भी विकास किया जा रहा है। इस कार्य में प्रोजेक्ट डिस्प्ले बोर्ड भी शामिल है, जिनके माध्यम से यात्री कोच संख्या और समय संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इससे यात्रियों को बार-बार पूछताछ करने के लिए स्टेशन प्रबंधक के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कोच इंडिकेटर के शुरू हो जाने के बाद, यात्रियों को कोच के लिए प्लेटफार्म पर इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बोर्ड के माध्यम से दूर से ही उन्हें कोच संख्या और प्लेटफार्म के बारे में जानकारी मिल जाएगी, जिससे यात्रियों का समय बच सकेगा और ट्रेन छूटने का डर भी खत्म होगा। इसके साथ ही, ट्रेन टाइमर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जिनसे प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों को ट्रेन के आने का समय स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।

इनका कहना है


अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर लगाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है, और जैसे ही यह शुरू होगा, यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। हम उम्मीद करते हैं कि इससे स्टेशन पर यात्रियों की परेशानियों में काफी कमी आएगी।
एसके मिश्रा,स्टेशन प्रबंधक, हरपालपुर
फोटो- सीएचपी 091224-71- हरपालपुर स्टेशन पर लगाए गए कोच इंडीकेटर

Hindi News / Chhatarpur / हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर 24 कोच इंडीकेटर, 7 डिस्प्ले बोर्ड लगाए, यात्रियों को जल्द मिलेगी बड़ी सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.