छतरपुर शहर के इलाके के वार्ड नंबर 6 के पास यह बच्ची कचरे के ढेर में कोई फेंक दया था। यह बच्ची दो दिन की बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के जरिए बच्ची को अस्पताल पहुंचाया और जांच में जुट गई है। बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की हालत अभी स्थिर है, लेकिन फिर भी डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर बारीकी से नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़े – MY Hospital : जब बिल्ली ने ठप्प कर दी एमपी के बड़े अस्पताल की बिजली
बच्ची को गोद लेंगे समाजसेवी
इस घटना से स्थानीय लोग नाराज हैं। लोगों ने पुलिस से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस बीच कुछ समाजसेवियों ने बच्ची को गोद लेने की बात कही है। सामाजिक संगठनों ने भी बच्ची को अडॉप्ट करने की इच्छा जताई है। यह भी पढ़े – पानी से भरे टब में हाथ डालकर कागज को बना देते थे 500 का नोट, ठगी का ऐसा तरीका अबतक नहीं देखा होगा, Video