छतरपुर

देवरी बांध के 16, लहचूरा बांध के 8 फाटक खोलकर 2.25 लाख क्यूसिक पानी धसान में छोड़ा

सागर-टीकमगढ़ में बारिश होने एवं टीकमगढ़ जिले में स्थित सुजारा बांध से पानी छोड़े जाने से लबालब हो गए हैं। जिसके चलते धसान नदी में 2.25 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नदी के आसपास रहने वाले गांव के लोगों को अलर्ट जारी किया गया है।

छतरपुरJul 26, 2024 / 11:12 am

Dharmendra Singh

बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ते हुए

हरपालपुर. एमपी-यूपी सीमा पर धसान नदी पर बने देवरी बांध एवं लहचूरा बांध में लगातार मध्यप्रदेश के सागर-टीकमगढ़ में बारिश होने एवं टीकमगढ़ जिले में स्थित सुजारा बांध से पानी छोड़े जाने से लबालब हो गए हैं। जिसके चलते धसान नदी में 2.25 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नदी के आसपास रहने वाले गांव के लोगों को अलर्ट जारी किया गया है।
देवरी बांध एवं लहचूरा बांध के बीच धसान नदी किनारे स्थित छतरपुर जिले के गांव लहदरा, मड़ोरी, चपरन में अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अभी डरने जैसी कोई बात नहीं हैं। यदि सुजारा बांध के 12 फाटक के अलावा और ज्यादा संख्या में गेट खुलते हैं तो शाम तक 2.25 लाख क्यूसेक पानी से ज्यादा पानी शाम तक छोड़ा जा सकता हैं। क्योंकि दोनों बांध पूरी तरह लबालब भर गए हैं। देवरी बांध के 16 फाटक 1.20 मीटर एवं लहचूरा बांध के 8 फाटक 9 मीटर खोलर 2.25 लाख क्यूसिक पानी धसान नदी में पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। महोबा जिला प्रशासन द्वारा धसान नदी किनारे स्थित टपरन,लिलवा, काशीपुरा समेत अन्य गांव में अलर्ट जारी करने के साथ धसान नदी के पानी पर नजऱ रखी जा रही हैं।

प्रशासन अलर्ट जारी करने के साथ कर रहा निगरानी


यदि सागर और टीकमगढ़ जिले में भारी बारिश होती है तो देवरी बांध एवं लहचूरा बांध के सभी गेट खुल सकते हैं। वैसे अभी सुजारा बांध के 12 खुले होने से पानी देवरी बांध एवं लहचूरा में आ रहा है। इन बांधों से भी उतनी ही मात्रा में पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के जेई रामआसरे यादव ने बताया कि देवरी बांध के 16 गेट 1.20 मीटर एवं लहचूरा बांध के 14 गेट 2 मीटर खोलकर पानी धसान नदी में छोड़ा जा रहा हैं। लहचूरा बांध से पानी छोड़े जाने से महोबा एवं हमीरपुर जिले में धसान नदी किनारे स्थित गांव में प्रशासन अलर्ट जारी करने के साथ निगरानी कर रहा है।

बान सुजारा बांध के खुले गेट, धसान पुल डूबने से टीकमगढ़ मार्ग बंद


जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र स्थित बान सुजारा बांध के सभी गेट खोलने से टीकमगढ़ छतरपुर सडक़ मार्ग पर बना धसान नदी का पुल रात से डूबा हुआ है। जिससे सडक़ मार्ग का आवागमन पूरी तरह ठप है। पुल के दोनो ओर सडक़ मार्ग पर वाहनों की लंबी लंबी लाइने लग गई है ।


मौसम विभाग के मानसून अलर्ट के अनुसार पिछले दो दिन से धसान नदी के ऊपरी हिस्से में हो रही मूसलाधार तथा बड़ामलहरा क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते धसान नदी का जल स्तर लगातार बढऩे से बान सुजारा बांध लबालब भर गया है। पानी की लगातार आवक होने से बांध प्रबंधन द्वारा बांध के सभी 12 गेट रात दस बजे खोल दिये गए । जिससे रात 12 बजे से बन्धा टीकमगढ़ सडक़ मार्ग पर धसान नदी का पुल पूरी तरह डूब गया है। साथ ही नदी किनारे बसे ग्रामो में भी पानी भरने का खतरा बना हुआ है । हालांकि प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। पुल पर से ना निकलने के लिए एहितयातन सडक़ के दोनो तरफ बेरिकेट्स लगाते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों को मुनादी के जरिये व जमीनी अमले की मदद से बाढ़ की स्थिति से निबटने के लिए सतर्क कर दिया गया है।

Hindi News / Chhatarpur / देवरी बांध के 16, लहचूरा बांध के 8 फाटक खोलकर 2.25 लाख क्यूसिक पानी धसान में छोड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.