
इलाज कराता युवक
हमलावरों ने की लूटपाट
छतरपुर. भगवा थाना क्षेत्र के गोरखपुरा निवासी राणा (32) पर शनिवार देर रात शादी से लौटते समय 10 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। राणा अपने दोस्तों के साथ बाइक से लौट रहे थे, तभी वांकपुरा गांव के पास गुलाब सिंह के घर के सामने हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर राणा को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उनके सिर में 32 टांके आए हैं।
राणा पर हमला करने वालों में गुलाब सिंह, चंदन सिंह, मेरवन, जीतू, पुष्पेंद्र, हरी, वलवन, हल्ले, जहर और छोटू शामिल थे। उन्होंने पहले नाम पूछा और फिर अचानक हमला कर दिया। घायल राणा की बाइक और 10 हजार रुपए भी लूट लिए गए।
हमले के बाद राणा के साथी गजेंद्र सिंह और छुट्टू राजा किसी तरह वहां से भागे और रात 11 बजे डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस मौके पर दो घंटे बाद, रात 2 बजे पहुंची। घायल को पहले भगवा अस्पताल, फिर बड़ा मलहरा और अंत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। गजेंद्र सिंह ने बताया कि एक साल पहले इन हमलावरों ने राणा से शराब पार्टी के लिए पैसे मांगे थे। पैसे देने से इनकार करने पर विवाद हुआ था। उस समय मामला शांत माना गया, लेकिन उसी रंजिश में यह हमला किया गया है। भगवा थाना प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
14 Apr 2025 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
