चेन्नई

West Bengal Assembly : राज्यपाल धनखड़ और TN CM Stalin के बीच Twitter जंग

West Bengal Assembly : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री CM Stalin ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर ट्विटर के जरिये हमला किया

चेन्नईFeb 13, 2022 / 07:07 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

Mk Stalin writes to Kerala CM over Dam Issue

चेन्नई.
West Bengal Assembly : पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र अवसान मामले में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ में ट्विटर पर आरोप-प्रत्यारोप हुए। तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एडपाड़ी के. पलनीस्वामी के चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल का उद्धरण पेश किए जाने की भी निन्दा हो रही है। तमिलनाडु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस. तिरुणावकरसु और एनटीके नेता सीमॉन सहित अन्य राजनेताओं ने इसकी कड़ी आलोचना की है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर ट्विटर के जरिये हमला किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र को स्थगित करने का कार्य स्थापित मानदंडों और परंपराओं के खिलाफ है।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का ट्वीट
स्टालिन ने ट्वीट किया- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल द्वारा पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र को स्थगित करने का काम बिना औचित्य वाला है। यह स्थापित मानदंडों और परंपराओं के खिलाफ है। राज्य के ‘प्रतीकात्मकÓ मुखिया को संविधान मूल्यों को कायम रखने वाला होना चाहिए। लोकतंत्र की खूबसूरती एक-दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ाने में है।
https://twitter.com/hashtag/WestBengal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
धनखड़ ने कहा निराधार बोले स्टालिन
स्टालिन के ट्वीट को कड़ा और गंभीर मानते हुए राज्यपाल धनखड़ ने ट्वीट किया ‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का सम्मानपूर्वक ध्यान आकर्षित करना असामान्य है। उनकी अत्यंत कठोर और आहत करने वाली टिप्पणियां कम से कम आदेश से जुड़े तथ्यों के अनुरूप नहीं हैं। सत्रावसान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आग्रह पर हुआ था। उन्होंने ट्वीट में इस आशय की आदेश प्रति भी चस्पा की।Ó गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को धनखड़ ने 12 फरवरी 2022 से पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्रावसान किया।
https://twitter.com/mkstalin?ref_src=twsrc%5Etfw
पलनीस्वामी ने दिया बंगाल का संदर्भ
चुनाव प्रचार के दौरान सेलम में रविवार को तमिलनाडु के विपक्ष के नेता ईके पलनीस्वामी ने चेतावनी दी थी कि अगर डीएमके के भ्रष्टाचार पर विराम नहीं लगा तो पश्चिम बंगाल विधानसभा का जिस तरह सत्रावसान हुआ वैसे ही हाल तमिलनाडु में भी होंगे। इस संदर्भ में उन्होंने निकाय चुनाव में हो रहे कथित कदाचार के लिए राज्य चुनाव आयोग को भी चेतावनी दी।
पलनीस्वामी देख रहे दिन में सपना

पलनीस्वामी विधानसभा के अवसान का दिवा-स्वप्न देख रहे हैं जो कभी पूरा नहीं होगा। पलनीस्वामी के ये विचार उनकी बुद्धिमत्ता को दर्शाते हैं। उन्होंने इस तरह अपनी मंशा केंद्र सरकार को पहुंचाई है। दरअसल, एआईएडीएमके ने भाजपा को चेतावनी दी है कि अगले चुनाव में गठबंधन रखना है तो विस का अवसान करे।
तमिलनाडु के हिन्दू धर्म व देवस्थान विभाग मंत्री पीके शेखर बाबू

Hindi News / Chennai / West Bengal Assembly : राज्यपाल धनखड़ और TN CM Stalin के बीच Twitter जंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.