चेन्नई. मौज, मस्ती और मनोरंजन के साथ किस तरह व्यापार करते हुए स्वयं को उद्यमी बनाया जाए इसका एक प्रभावी मंच बना दो दिवसीय वैष्णव बाजार। अरुम्बाक्कम स्थित डीजी वैष्णव कॉलेज के प्रांगण में उद्यमिता इकाई की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘वैष्णव बाजारÓ की शुरुआत कॉलीवुड अभिनेता बॉबी सिम्हा ने की। बॉबी सिम्हा के साथ पात्र अभिनेता विवेक प्रसन्ना, कॉलेज के सचिव अशोक मूंदड़ा, प्रिंसिपल डा. एस. संतोष बाबू और अन्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि सिम्हा ने वैष्णव बाजार को खुला घोषित करते हुए कहा कि जिन्दगी को शानदार तरीके से जिएं, लक्ष्य तय करें और उसे हासिल करें।
शनिवार तक चलने वाले इस मेले में राजस्थान पत्रिका मीडिया पार्टनर है। वैष्णव बाजार के पहले ही दिन कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। विभिन्न कॉलेजों से हजारों की संख्या में आए छात्र-छात्राओं ने कतार में खड़े होकर पैवेलियन में प्रवेश किया। उनके मनोरंजन के लिए कार्यक्रम भी आयोजित हुए।