मास्टर को पीटाबेटी के साथ गलत हुआ जानकर गुस्साए अभिभावक सीधा ट्यूशन सेंटर गए। वहां उन्होंने टीचर को पीटा साथ ही पुलिस को खबर की। आइस हाउस पुलिस वहां पहुंची और मास्टर को अपने साथ पूछताछ के लिए थाने ले गई। मास्टर की पहचान टि्रप्लीकेन के बीबी सालै के अमजद अली (38) के रूप में हुई है। वह अपने ट्यूशन सेंटर में दसवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को पढ़ाता है। उसके खिलाफ नामजद मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।