–१० हजार ९४० विशेष बसों का हो रहा है संचालन दीपावली को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा १० हजार ९४० विशेष बसों का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सीएमबीटी बस स्टैंड, ताम्बरम सेनोटोरियम में दो और पुन्नमल्ली और माधवरम में एक एक विशेष आरंक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस प्रकार से महानगर भर में ३० विशेष आरक्षण केंद्रों का संचालन हो रहा है।