चेन्नई

TAMILNADU: परिवहन मंत्री ने किया आरक्षण केंद्र का उद्घाटन

Transport Minister inaugurated Special Reservation Bus Counter near Purachi Talavar Dr MGR Bus Stand located at Koyambedu for Deepawali
राज्य के परिवहन मंत्री एम.आर. विजयभास्कर ने गुरुवार को दीपावली के लिए कोयम्बेडु स्थित पुराच्ची तलैवर डॉ एमजीआर बस स्टैंड के पास विशेष आरक्षण बस काउंटर का उद्घाटन किया।

चेन्नईOct 24, 2019 / 08:17 pm

Vishal Kesharwani

TAMILNADU: परिवहन मंत्री ने किया आरक्षण केंद्र का उद्घाटन

विशेष बसों के लिए
परिवहन मंत्री ने किया आरक्षण केंद्र का उद्घाटन
चेन्नई. राज्य के परिवहन मंत्री एम.आर. विजयभास्कर ने गुरुवार को दीपावली के लिए कोयम्बेडु स्थित पुराच्ची तलैवर डॉ एमजीआर बस स्टैंड के पास विशेष आरक्षण बस काउंटर का उद्घाटन किया। विशेष बसों का संचालन बुधवार से शुक्रवार तक एमजीआर बस स्टैंड, माधवरम न्यू बस स्टैंड, केके नगर एमटीसी बस स्टैंड, अरिगनार अण्णा बस स्टैंड, ताम्बरम सेनोटोरियम, ताम्बरम रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और पुन्नमल्ली मुनसिपल बस स्टैंड से होगा।
१० हजार ९४० विशेष बसों का हो रहा है संचालन

दीपावली को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा १० हजार ९४० विशेष बसों का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सीएमबीटी बस स्टैंड, ताम्बरम सेनोटोरियम में दो और पुन्नमल्ली और माधवरम में एक एक विशेष आरंक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस प्रकार से महानगर भर में ३० विशेष आरक्षण केंद्रों का संचालन हो रहा है।

Hindi News / Chennai / TAMILNADU: परिवहन मंत्री ने किया आरक्षण केंद्र का उद्घाटन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.