5 हजार का जुर्माना
उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए छात्राओं से आग्रह किया कि वे प्रदूषण मुक्त भोगी मनाएं तथा अपने आस-पड़ोस में कोई ऐसी हिमाकत करता है तो इसकी जानकारी चेन्नई महानगर निगम को 1913 पर दें। मौके पर आने वाली टीम दोषियों पर 5 हजार का जुर्माना लगाएगी। राजस्थान पत्रिका के चेन्नई संस्करण के प्रभारी संपादक पी. एस. विजयराघवन ने सामाजिक सरोकारों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदूषण हमारा शत्रु है, जो हमें घातक नुकसान पहुंचा सकता है। हमें सावधानी बरतनी जरूरी है। उन्होंने वायु प्रदूषण की दृष्टि से दिल्ली में बिगड़े हालातों पर प्रकाश डालते हुए प्रण कराया कि तमिलनाडु में हम ऐसे हालात पैदा नहीं होने देंगे।