चेन्नई

वाहन पंजीकरण के मामले में तमिलनाडु को तीसरा स्थान

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने (एफएडीए) ने इस साल मई के लिए वाहन पंजीयन आंकड़ा जारी किया है।

चेन्नईJun 17, 2019 / 03:16 pm

shivali agrawal

वाहन पंजीकरण के मामले में तमिलनाडु को तीसरा स्थान

चेन्नई.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने (एफएडीए) ने इस साल मई के लिए वाहन पंजीयन आंकड़ा जारी किया है। इस आंकड़े के अनुसार तमिलनाडु का स्थान देश में तीसरा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र का स्थान है। दो पहिया वाहन श्रेणी में तमिलनाडु को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। 1,31,092 वाहनों का पंजीकरण किया गया। कमर्शियल व्हीकल की श्रेणी में तमिलनाडु को दूसरा स्थान (6,676 वाहनों का पंजीकरण) प्राप्त हुआ है। आंकड़े के अनुसार दो पहिया वाहन पंजीयन के मामले में तमिलनाडु पिछले साल इसी अवधि की तुलना में कमी आई है। पिछले साल यह संख्या 1,53,446 थी। इस साल अप्रेल में यह संख्या 1,31,441 थी। तीन पहिया श्रेणी में राज्य में पंजीयन में वृद्धि देखी गई है। इस साल मई में यह संख्या 3373 पहुंच गई जबकि 2018 के मई महीने में यह 3181 थी। इसी प्रकार कमर्शियल वाहन श्रेणी में राज्य में बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई। मई में यह 6676 रही जबकि मई 2018 में यह 5746 थी। यात्री वाहन श्रेणी में मई में 17,292 संख्या थी जो पिछले से कम है।

Hindi News / Chennai / वाहन पंजीकरण के मामले में तमिलनाडु को तीसरा स्थान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.