चेन्नई

Tamilnadu: अभिभाषण में किया तमिलनाडु सरकार की उपलब्धियों का जिक्र

तमिलनाडु विधानसभा (Tamil Nadu Legislative Assembly) में इस साल के पहले सत्र में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) ने अभिभाषण मेें प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया तो प्रदेश की जरूरतों के लिए केन्द्र से अनुरोध भी किया।

चेन्नईJan 08, 2020 / 06:25 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Tamil Nadu Legislative Assembly

चेन्नई. तमिलनाडु विधानसभा में इस साल के पहले सत्र में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने अभिभाषण मेें प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया तो प्रदेश की जरूरतों के लिए केन्द्र से अनुरोध भी किया।
उन्होंने कहा मई 2011 से राज्यपाल के अभिभाषणों में 105 घोषणाएं की गईं। इनमें से 73 पहले ही फलीभूत हो चुकी हैं और शेष का क्रियान्वयन किया जा रहा है। फरवरी 2017 से अब तक मुख्यमंत्री एडपाड़ी के. पलनीस्वामी ने नियम 110 के तहत 453 घोषणाएं कीं। इनमें से 114 पूरी तरह से लागू हो चुकी हैं जबकि 303 घोषणाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इन योजनाओं को जल्द ही लागू किया जाएगा।
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि शहरी निकाय चुनाव भी जल्द करवाए जाएंगे। साथ ही शेष 9 जिलों में ग्रामीण निकाय चुनाव भी होंगे। हाल ही प्रदेश के 27 जिलों में चुनौतियों के बीच ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए।
तमिलनाडु को 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों का इंतजार है। इस सरकार ने वित्त विभाग के समक्ष विस्तार से जानकारी दी है। केन्द्र सरकार से उन्होंने तमिलनाडु के बकाया का भी जल्द भुगतान का आग्रह किया।
अंतरराज्यीय नदी जल विवाद
राज्यपाल ने कहा केन्द्र मेकेडाटू प्रोजेक्ट रिपोर्ट सुनिश्चित करे। कर्नाटक के कावेरी बेसिन में तमिलनाडु की राय के बिना किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम के तहत पंचाट का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने पलनीसामी की इस बात के लिए तारीफ की कि उन्होंने केरल के साथ तिरुवनंतपुरम जाकर वार्ता की तथा परम्बीकुलम अलियार परियोजना व इससे संबंधित मुद्दों को सुलझाने की पहल की। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं केरल सरकार को मुल्लापेरियार बांध की मजबूती की दिशा में काम करना चाहिए।
तमिल शरणार्थियों को दोहरी नागरिकता
पुरोहित ने कहा तमिलनाडु सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि धर्म एवं पंथ की परवाह किए बिना सभी नागरिकों के हितों की रक्षा की जाए। श्रीलंकन तमिल शरणार्थियों को दोहरी नागरिकता के लिए तमिलनाडु सरकार केन्द्र से मांग करेगी। मछुआरों की समस्याओं के समाधान की दिशा में भी पहल की जाएगी।
निवेश आकर्षित
राज्यपाल ने सितम्बर 2019 में यूके, यूएसए व दुबई का दौरा कर तमिलनाडु के लिए निवेश आकर्षित करने के प्रयासों की सराहना की।
जनवरी 2019 में ग्लोबल इन्वेस्टमेट मीट का आयोजन किया गया। 3,00,501 करोड़ के इस निवेश से 10.5 लाख लोगों के रोजगार के द्वार खोले हैं। अब तक 53 प्रोजेक्ट पर वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो चुका है। ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट मीट के बाद 63 नए एमओयू किए गए जिससे 19,136 करोड़ के निवेश से 83,887 नई नौकरियां मिली।
चेन्नई पेरिफेरल रिंग रोड के तहत एन्नोर पोर्ट से तचुर तक पहले चरण में 2673.42 करोड़ की लागत से काम किया जा रहा है। इसके लिए शेष हिस्से के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है।
युवाओं को रोजगार
राज्यपाल ने कहा कि कॉलेज छोडऩे वाले एक लाख युवाओं की पहचान की गई है। तमिलनाडु कौशल विकास मिशन के तहत उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उनको उच्च शिक्षा के बाद रोजगार दिलाया जा सके।

Hindi News / Chennai / Tamilnadu: अभिभाषण में किया तमिलनाडु सरकार की उपलब्धियों का जिक्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.