चेन्नई. तमिलनाडु के स्वामी तेजानन्द महाराज को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का वरिष्ठ महामंत्री बनाया गया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की 21 सदस्यों की गवर्निंग बॉडी की वर्चुअल बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गई। वर्चुअल बैठक में सभी ने कोरोना, जीएसटी, फूट सेफ्टी स्टैंडर्ड एवं सभी व्यापार विरोधी कानूनों के निदान के लिए संघर्ष को गति देने का संकल्प दोहराया। स्वामी तेजानन्द महाराज के अखिल भारतीय स्तर के व्यापार मंडल के संगठन में वरिष्ठ महामंत्री पद पर मनोनयन पर तमिलनाडु के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने बधाई दी है। स्वामी तेजानन्द महाराज ने बताया कि वे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों के हितों के लिए लगातार काम करते रहेंगे। स्वामी तेजानन्द महाराज तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एंड ज्वैलर्स एसोसिएशनके प्रदेशाध्यक्ष है। एसोसिएशन के माध्यम से पॉन ब्रोकर्स की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयासरत रहे हैं। अब राष्ट्रीय स्तर पर पदाधिकारी बनने के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
Hindi News / Chennai / स्वामी तेजानन्द महाराज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री