scriptउपनगरीय मार्ग पर सोमवार से बढेगी ट्रेन सेवाएं | Southern Railway will be operating more suburban train services | Patrika News
चेन्नई

उपनगरीय मार्ग पर सोमवार से बढेगी ट्रेन सेवाएं

उपनगरीय मार्ग पर सोमवार से बढेगी ट्रेन सेवाएं

चेन्नईDec 27, 2020 / 05:07 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Southern Railway will be operating more suburban train services

Southern Railway will be operating more suburban train services

चेन्नई. दक्षिण रेलवे सोमवार से उपनगरीय मार्ग पर और ट्रेनों का संचालन करेगा इसके साथ ही राज्य में छोटी दूरी की गाड़ियां भी चलाई जाएंगी। उपनगरीय मार्ग पर यात्रियों की मांग के चलते दक्षिण रेलवे ने ट्रेन संचालन बढाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सभी स्टेशनों पर टिकट काउंटर खुले रहेंगे।
रेलवे तीन लाइनों बीच-ताम्बरम, सेन्ट्रल-तिरुवल्लुर एवं सेन्ट्रल-गुमुडीपुण्डी पर हर रोज 410 ट्रेनों का संचालन कर रहा था। रेलवे बोर्ड के चेयरमन वी.के.यादव ने बताया कि उपनगरीय मार्ग पर अब और अधिक रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा। राज्य सरकार से विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है। इससे कम दूरी के यात्रियो को लाभ मिल सकेगा। एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार से अनारक्षित विशेष रेल या यात्री रेल चलाने को लेकर कोई मांग नहीं की गई है। रेलवे अब सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर इतना आश्वस्त नहीं दिख रहा है।
खुलेंगे सभी टिकट काउन्टर
राज्य सरकार उपनगरीय मार्ग पर ट्रेनों के सामान्य संचालन ही चाहता है। पट्टाभिराम मिलिटरी साइडिंग की तरफ यात्री भार कम मिल रहा है। ऐसे ही अन्य कई रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक नहीं है। हालांकि अब ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है और ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी। सभी स्टेशनों पर टिकट काउंटर भी खुले रहेंगे। रेल सभी यात्रियों के लिए ट्रेन शुरू करने की योजना बना रहा है। उपनगरीय मार्ग की ट्रेनें कई मार्ग पर खासी पोपुलर भी है। क्रिसमस पर रेल यात्रियों को कम रेलों के संचालन के चलते परेशानी उठानी पड़ी। रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति के एक पूर्व सदस्य ने बताया कि क्रिसमस पर रेलों की कमी के चलते यात्रियों को खासी दिक्कत हुई।

Hindi News / Chennai / उपनगरीय मार्ग पर सोमवार से बढेगी ट्रेन सेवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो