घरों में सादगी के साथ मनाई सैन जयंती , 1500 मास्क का किया वितरण
घरों में सादगी के साथ मनाई सैन जयंती- 1500 मास्क का किया वितरण- सैन महाराज का 721 वां जन्मोत्सव


चेन्नई. इस बार देशभर में कोरोना महामारी के चलते सैन समाज के आराध्य संत सैनजी महाराज के का 721 वां जन्मोत्सव सादे रूप में मनाया गया। लोगों ने घरों में रहकर ही भक्ति भाव से सैनजी महाराज की पूजा की। श्री सेन भक्तिपीठ ट्रस्ट पूझल रेडहिल्स चेन्नई के तत्वावधान में सादा समारोह ही आयोजित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम परिहार एवं कैलाश तंवर समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में सैन जयंति के उपलक्ष्य में 1500 मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर सभी देश वासियों एवं सभी समाज के बंधुओं के लिए स्वस्थ रहने की कामना की गई। सैन समाज के राधेश्याम परिहार, भवरलाल राठौड़, कैलाश तंवर, विजयराज इनानिया, ओमप्रकाश धांधल समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सैन जयंती के मौके पर सामाजिक कार्य में सहयोग किया। अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर एवं सैन समाज के धर्मगुरु स्वामी अचलानन्द गिरि के आह्वान पर सैन जयंती के मौके पर देश भर में सेवा कार्य किए गए। कोरोना महामारी के चलते सैन जयंती इस बार सादगी के साथ घरों में रहकर ही मनाई। विभिन्न सैन मंदिरों में भी केवल पुजारियों ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालना करते हुए ध्वजारोहण, अभिषेक एवं आरती की। देशभर में कहीं भी सार्वजनिक आयोजन नहीं किया गया। विभिन्न जगहों पर सेवा कार्य के कार्यक्रम प्रमुखता के साथ आयोजित किए गए।
Hindi News / Chennai / घरों में सादगी के साथ मनाई सैन जयंती , 1500 मास्क का किया वितरण