नए आइडिये की तरफ ध्यान खींचेेंं तो खुद ही निर्णय लेने में सक्षम
किसी भी आकस्मिक स्थिति में पांच स्थितियां काम करती हैं-डिनाइल, बार्गेनिंग, एंगर, डिप्रेशन व एक्सेप्टेन्स। नौकरियां छूटने एवं बिजनेस में मंदी का सामाजिक रिश्तों पर जरूर असर पड़ा है। उनकी सिचुएशन को समझकर इस हालात से उबर सकते हैं। यह स्थिति की स्टेज तथा प्रभाव पर निर्भर है। उनका नए आइडिये की तरफ ध्यान खींचेेंं तो वे खुद ही निर्णय लेने में सक्षम बन सकते हैं।
सोशिना, मनोविज्ञानी सलाहकार, यू एंड आई लाइफ क्राफ्ट, चेन्नई
………………………………