चेन्नई

रजनीकांत ने राघवेन्द्रा मंदिर में की पूजा

रजनीकांत गुरु राघवेन्द्रा के भक्त हैं

चेन्नईFeb 18, 2018 / 09:56 pm

Santosh Tiwari

चेन्नई.
सुपरस्टार रजनीकांत रविवार सुबह अचानक ट्रिप्लीकेन स्थित राघवेन्द्रा मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। सूत्रों के अनुसार रजनीकांत गुरु राघवेन्द्रा के भक्त हैं और आगामी कुछ दिनों में वे अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करने वाले है, इसलिए उन्होंने मंदिर जाकर पूजा अर्चना की होगी। मंदिर में आने वाले अन्य भक्तों को परेशानी से बचाने के लिए रजनीकांत के इस दौरे को गुप्त रखा गया था, लेकिन फिर भी उनके मंदिर पहुंचने की जानकारी मिलते ही प्रशंसकों का वहां जमावड़ा लग गया। हालांकि मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद रजनीकांत वहां से चले गए।
गौरतलब है कि हाल ही अपने प्रशंसकों के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने राजनीतिक प्रवेश की घोषणा की थी। तब से पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है।
अभिनेताओं को ऐसा नहीं दिखाना चाहिए कि वे सब जानते हैं
सुपरस्टार रजनीकांत और अभिनेता कमल हासन, जिन्होंने अपने राजनीतक प्रवेश की घोषणा की है, के बारे में अभिनेता सत्यराज ने कहा अभिनेताओं को कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वे सब कुछ जानते हैं। एक प्रसिद्ध अभिनेता होने की वजह से सबको सब कुछ पता नहीं होता। ऐसे में अगर कोई अभिनेता ऐसा सोचता है कि उसे सब कुछ पता है तो उसका यह सोचना गलत है। लेखक सुब्बा वीरपांडियन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा सुब्बा को बहुत कुछ पता है लेकिन क्या वे अच्छे से टेबल टेनिस खेल सकते हैं? अभिनेताओं के राजनीतिक प्रवेश की प्रेरणा को दर्शाते हुए उन्होंने कहा हम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। मैं पिछले ४० साल से फिल्मों में काम करता आ रहा हूं। इतने सालों में मैंने इतना कमा लिया है कि आगे आने वाली मेरी तीन पीढिय़ां आराम से खा सकती है। ऐसे में अगर हमारी राजनीतिक यात्रा सफल नहीं होगी तो क्या होगा? मुझे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी बल्कि मैं उठुंगा और आगे बढ़ जाऊंगा।
उन्होंने कहा इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जनता को चुनावी राजनीति में समझदार बनने की जरूरत है। अगर यह आपके हाथ में है तो किसी प्रकार का मजाक मत बनाइए। गौरतलब है कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री स्व.जे. जयललिता के निधन के बाद से कुछ अभिनेता राजनीति में शामिल होने की इच्छा दिखा रहे हैं। वहीं सुपरस्टार रजनीकांत और अभिनेता कमल हासन ने तो अपने राजनीतिक प्रवेश की घोषणा भी कर दी है।

Hindi News / Chennai / रजनीकांत ने राघवेन्द्रा मंदिर में की पूजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.