53 दिवसीय डांस फेस्टिवल का समापन 10 मार्च को होगा। इसमें नवोदित कलाकारों का 115 नृत्य कार्यक्रम होगा।
चेन्नई•Jan 20, 2020 / 08:13 pm•
Santosh Tiwari
भारत नृत्य उत्सव की शुरुआत, 53 दिनों तक होंगे 115 नृत्य कार्यक्रम
चेन्नई.
श्री पार्थसारथी स्वामी सभा डांस फेस्टिवल भारत नृत्य उत्सव की शुरुआत नारद गण सभा में हुई। 53 दिवसीय डांस फेस्टिवल का समापन 10 मार्च को होगा। इसमें नवोदित कलाकारों का 115 नृत्य कार्यक्रम होगा। डा.नल्ली कुप्पुस्वामी चेट्टी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। भारत नृत्य उत्सव डांस फेस्टिवल का उद्घाटन इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक शेनोय विश्वनाथ विट्टल ने किया। इस मौके पर डा.लक्ष्मी रामस्वामी (भरतनाट्यम) एवं अरुणा मोहंती (ओडिसी) को नाट्य कलासारथी अवार्ड दिया गया। इस मौके पर नाट्य कलासारथी प्रो.सुधारानी रघुपति तथा नाट्य कलासारथी चित्रा विश्वेश्वरन भी उपस्थित थे। सभा के सचिव कृष्णामूर्ति ने कहा कि इसमें देश विदेश के भरतनाट्यम कलाकार तथा अन्य शाीय नृत्य रूप के विशेषज्ञ प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा अमरीका एवं सिंगापुर के कलाकार भी इसमें भाग लेंगे। ये कार्यक्रम मईलापुर के सुन्दरेश्वरर स्ट्रीट स्थित आर.के.स्वामी सभागार में होंगे। उत्सव के अंतिम दिन 25 सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें नवोदित कलाकारों का 115 नृत्य कार्यक्रम होगा।
Hindi News / Chennai / भारत नृत्य उत्सव की शुरुआत, 53 दिनों तक होंगे 115 नृत्य कार्यक्रम