चेन्नई

लॉकडाउन में ओजोन प्रदूषण बढ़ा

सीएसई का अध्ययन : – दिल्ली-एनसीआर और अहमदाबाद में अधिक, चेन्नई व मुम्बई बेहतर, सीएसई का यह 1 जनवरी से 31 मई 2020 तक के आंकड़ों के आधार पर है। ये आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुटाए गए हैं।

चेन्नईJun 27, 2020 / 06:48 pm

MAGAN DARMOLA

लॉकडाउन में ओजोन प्रदूषण बढ़ा

चेन्नई. कोरोना लॉकडाउन के वक्त वायु प्रदूषण घटने की रिपोर्ट के पलट सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) का नया अध्ययन कहता है कि देश के 22 बड़े शहरों में ओजोन प्रदूषण निर्धारित मानक से अधिक था। सीएसई का यह 1 जनवरी से 31 मई 2020 तक के आंकड़ों के आधार पर है। ये आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुटाए गए हैं। विश्लेषण से यह पता चलता है कि जब लॉकडाउन के कारण शहरों में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 और नाइट्रोजन डाई-आक्साइड का स्तर जब काफी कम हो गया था, तब ओजोन प्रदूषण चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया था, जबकि ओजोन प्रदूषण तब हुआ करता है, जब तेज धूप और गर्मी का मौसम हो।

सीईएस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदूषण का स्तर नापने के लिए वैश्विक नियम अपनाए गए ताकि सटीक विश्लेषण सामने आ सके। रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में से अगर 8 घंटों का औसत देखें, तो दिल्ली-एनसीआर और अहमदाबाद में कम से कम एक ऑब्जर्वेशन स्टेशन में लॉकडाउन अवधि के दो तिहाई वक्त में ओजोन प्रदूषण मानक से अधिक रहा। वहीं, उत्तर प्रदेश के नोएडा में 12 दिनों तक ओजोन प्रदूषण मानक से अधिक रहा और एक ऑब्जर्वेशन स्टेशन पर 42 दिनों तक प्रदूषण मानक से ज्यादा दर्ज किया गया। इसी तरह कोलकाता, दिल्ली और अन्य शहरों में ओजोन प्रदूषण तयशुदा मानक से अधिक रहा।

बहरहाल, चेन्नई और मुंबई की बात करें, तो पूरे शहर में कभी भी ओजोन प्रदूषण मानक से ऊपर नहीं पहुंचा, लेकिन दोनों शहरों के कम से कम एक ऑब्जर्वेशन स्टेशन में ओजोन प्रदूषण कई दिनों तक मानक से अधिक दर्ज किया गया।

आंकड़ों की अवधि पर सवाल

सीएसई की रिपोर्ट में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से रोजाना वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) बुलेटिन पर सवाल किया गया है। प्रतिदिन की रिपोर्ट में सभी दूसरे प्रदूषकों की मात्रा में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन ओजोन में प्रदूषण की कमी के बावजूद कई शहरों में इसकी मात्रा दूसरे प्रदूषक तत्वों से ज्यादा थी और सूचकांक में यह शीर्ष पर बना रही। अध्ययन कहता है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तयशुदा रात आठ बजे से शाम चार बजे के बीच आंकड़े लेता है। इस वक्त प्रदूषण खराब स्तर पर नहीं हो सकता है।

प्रदूषण कम करने के सुझाव

आपदा के चलते वायु गुणवत्ता में आए बदलाव ने हमें गर्मी के मौसम में होने वाले प्रदूषण को समझने में मदद की। सामान्य तौर पर हर साल सर्दी के मौसम में प्रदूषण हमारा ध्यान खींचता है। लेकिन, गर्मी के मौसम में जो प्रदूषण फैलता है, उसका चरित्र अलग होता है। गर्मी में तेज हवाएं चलती हैं, बारिश होती है, आकाशीय बिजलियां गिरती हैं, तापमान अधिक होता है और लू चलती है। सर्दी में इसका उल्टा होता है। इसमें हवा की ऊंचाई कम होती है। आबोहवा में ठंडक होती है, जो हवा और उसमें मौजूद प्रदूषकों को रोक लेती है।
अनुमिता रायचौधरी, कार्यकारी निदेशक, सीएसई (रिसर्च एंड एडवोकेसी)

Hindi News / Chennai / लॉकडाउन में ओजोन प्रदूषण बढ़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.