एमजीएम हेल्थकेयर ने की टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत
चेन्नई.
एमजीएम हेल्थकेयर ने देश के सबसे बड़े कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की। तमिलनाडु को इसके लिए वैक्सीन का 5,36,500 डोज दिया गया है। तमिलनाडु सरकार ने एमजीएम हेल्थकेयर को टीकाकरण साइट के रूप में मंजूरी दी है। हास्पिटल को वैक्सीन का 250 डोज दिया गया है। हास्पिटल के निदेशक डा.प्रशांत राजगोपालन ने कहा कि हमने कोरोना के एक हजार रोगियों का इलाज किया है। अब कोविड वैक्सीन देना हमारे लिए एक भावनात्मक क्षण है। इस राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम से स्वास्थ्य कर्मियों एवं आम आदमी में कोरोना के नए मामलों में कमी आएगी। सीईओ हरीश मनियन ने कहा कि अगले कुछ महीनों में 3 करोड़ हेल्थकेयर एवं फ्रंट लाइन वर्कर को टीका दिया जाएगा। इसके बाद 50 साल से अधिक की उम्र के लोगों को टीका दिया जाएगा। उसके बाद उन लोगों को टीका दिया जाएगा जो 50 साल से कम की उम्र के हैं और किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं। देश भर में एक दिन में 3,000 केंद्रों पर तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा। टीकाकरण के बाद भी लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे नियमित हाथ धोएं, मास्क पहनें एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग कायम रखें। जिन डाक्टरों ने शनिवार को टीका लिया उनमें डा.विश्वनाथन मोहन एवं डा.वी मोहन शामिल थे।