… मेट्रो वाटर बोर्ड ने चेन्नई में पेयजल की जांच तेज की जलजनित बीमारियों का प्रकोप न हो इसलिए चेन्नई मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड ने शहर के सभी 15 क्षेत्रों में पेयजल के नमूनों की जांच तेज कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भौतिक, रासायनिक और बैक्टीरियोलॉजिकल विश्लेषण के लिए हर दिन शहर के वितरण प्रणाली से 300 नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। इसमें से 60 नमूने बैक्टीरियोलॉजिकल विश्लेषण के लिए और 15 भौतिक रासायनिक विश्लेषण के लिए लिए गए थे। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पानी के दूषित होने की कोई बड़ी शिकायत नहीं मिली है। कोई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त नहीं हुई है। हालांकि मानसून से पहले तंडियारपेट और आसपास के क्षेत्रों में कुछ समस्याएं थीं और उन्हें ठीक कर दिया गया था।