चेन्नई

कावेरी बचाओ यात्रा तिरुचि से होगी शुरुआत

कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन की मांग को लेकर गुरुवार को बंद का आहूत करने के बाद डीएमके नीत विपक्षी दलों ने तिरुचि के मूकोम्बिल से श

चेन्नईApr 06, 2018 / 07:10 pm

P S VIJAY RAGHAVAN


चेन्नई. कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन की मांग को लेकर गुरुवार को बंद का आहूत करने के बाद डीएमके नीत विपक्षी दलों ने तिरुचि के मूकोम्बिल से शनिवार को कावेरी बचाओ यात्रा शुरू करने की घोषणा की है।
डीएमके के कार्यवाहक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन की अध्यक्षता में शुक्रवार को अण्णा अरिवालयम में हुई विपक्षी दलों व संगठनों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय किया गया। बैठक में हुए निर्णय के तहत ७ को तिरुचि और ९ को अरियलूर से कावेरी बचाओ यात्रा निकलेगी।
स्टालिन ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में बंद को सफल बनाने में शामिल प्रत्येक पक्षकार का आभार व्यक्त करने के साथ स्टरलाइट प्लांट बंद करने की मांग को लेकर आत्मदाह करने वाले रविकुमार को श्रद्धांजलि दी गई। तीसरे प्रस्ताव में केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है कि वह सुप्रीम कोर्ट में तीन महीने की मोहलत मांगने वाली याचिका को वापस ले।
कावेरी डेल्टाई क्षेत्रों में यात्रा
स्टालिन ने कहा कि बैठक में कावेरी डेल्टाई क्षेत्र में कावेरी बचाओ यात्रा निकालने का निर्णय हुआ है। इस निर्णय के तहत ७ अप्रेल को तिरुचि के मूकोम्बिल से यह यात्रा शुरू होगी। इसके बाद एक अन्य दल इसी तरह की यात्रा ९ अप्रेल को अरियलूर से शुरू करेगा। इस यात्रा में सभी दलों के नेता, कार्यकर्ता व आमजनता शामिल होगी। इसी तरह एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को वापस लेने की मांग करते हुए १६ अप्रेल को चेन्नई में वृहद विरोध प्रदर्शन होगा।
सीएमबी के गठन का विश्वास
पत्रकारों ने उनसे पूछा कि इतने विरोध प्रदर्शन के बाद आपको उम्मीद है कि केंद्र सीएमबी का गठन करेगा? इस पर उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया कि इसी उम्मीद में तो विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन अगर इसे ठण्डे बस्ते में डालने की केंद्र व राज्य सरकार की मुहिम जारी रही तो हम फिर से विचार-विमर्श कर भावी रणनीति तय करेंगे। प्रदर्शन के लिए उन पर दर्ज किए गए मुकदमे पर स्टालिन ने प्रतिक्रिया दी कि कावेरी के हक के लिए चाहे कितने भी मुकदमे थोपे जाएं अथवा सजा दी जाए हम खुशी-खुशी स्वीकारने को तैयार हैं। आईपीएल मैचों पर उनका कहना था कि हमने यह नहीं कहा है कि इनका आयोजन नहीं होना चाहिए। हमारी मांग बस यही है कि आईपीएल आयोजक जनता की समस्या को समझें और उसी के अनुरूप आचरण करें।
ये थे उपस्थित
डीएमके नीत इस बैठक में पार्टी नेताओं के अलावा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एस. तिरुणावकरसर, डीके नेता के. वीरमणि, टीएमएमके नेता जवरीउल्लाह, आईयूएमएल के कादर मोईद्दीन, वीसीके महासचिव तोल तिरुमावलवन, माकपा के प्रदेश सचिव जी. रामकृष्णन, भाकपा प्रदेश सचिव के. बालकृष्णन व अन्य उपस्थित थे।

Hindi News / Chennai / कावेरी बचाओ यात्रा तिरुचि से होगी शुरुआत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.