
Jai Jainam Academy
चेन्नई. जय जैनम एकेडमी के बच्चों ने इस बार दिवाली पर पटाखे नहीं चलाने का संकल्प लिया है। ऐसे बच्चों को एकेडमी की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।
जय जैनम एकेडमी की कुसुम ओस्तवाल ने बताया कि बच्चों को भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा परमोधरम के बारे में बताया गया। बच्चों को बताया गया कि पटाने नहीं चलाने से जीवों की रक्षा हो सकेगी। यदि पटाखे चलाएंगे तो शोर प्रदूषण व वायु प्रदूषण में भी बढ़ोतरी होगी। ऐसे में हम पटाखे नहीं चलाकर प्रदूषण से भी बच सकते हैं। साथ ही खुद को भी सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसे बच्चों को दिवाली पर पटाखे नहीं चलाएंगे उन्हें एकेडमी की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।
स्त्रोत का अध्ययन भी करवाया
इसके साथ ही योग, संगीत सुत्र व स्त्रोत का अध्ययन भी करवाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक दीपेश ओस्तवाल की ओर से बच्चों को उपहार वितरित किए गए।
Published on:
25 Oct 2021 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
