चेन्नई

तत्काल टिकट बुकिंग के समय हैंग हो रहे हैं IRCTC पोर्टल और ऐप

तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान पहले आइआरसीटीसी पोर्टल क्रैश या फ्रीज हो जाया करते थे लेकिन पिछले कुछ महीनों से इसके 4-5 मिनट के लिए हैंग होने की शिकायत मिल रही है। इस पोर्टल का उपयोग करने वाले अधिकांश लोगों की शिकायत है कि इस कारण या तो उन्हें टिकट ही नहीं मिलता या फिर […]

चेन्नईNov 13, 2024 / 11:39 am

P S VIJAY RAGHAVAN

तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान पहले आइआरसीटीसी पोर्टल क्रैश या फ्रीज हो जाया करते थे लेकिन पिछले कुछ महीनों से इसके 4-5 मिनट के लिए हैंग होने की शिकायत मिल रही है। इस पोर्टल का उपयोग करने वाले अधिकांश लोगों की शिकायत है कि इस कारण या तो उन्हें टिकट ही नहीं मिलता या फिर वेटिंग मिलता है। हालांकि हैरानी की बात यह है कि ट्रैवल एजेंट इस दौरान भी ज्यादा मांग वाले रूट का कन्फर्म तत्काल टिकट आसानी से निकालने में कामयाब हो जाते हैं।
ऑनलाइन बुक किए जाते हैं 80% टिकट

गौरतलब है कि एसी क्लास के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे और नॉन-एसी क्लास (स्लीपर और सेकंड सिटिंग) के लिए सुबह 11 बजे खुलती है। तत्काल बुकिंग के दौरान ज़्यादा ट्रैफ़कि की मांग को संभालने के लिए आइआरसीटीसी ने कुछ साल पहले अपने सर्वर को अपग्रेड किया था, लेकिन हाल के महीनों में यह लोगों को फिर से परेशान करने लगा है। यात्रियों का कहना है कि आधिकारिक डेटा के अनुसार करीब 80% टिकट ऑनलाइन बुक किए जाते हैं, इसके बावजूद तत्काल बुकिंग का समय होते ही आइआरसीटीसी रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप भी जैसे कुछ समय के लिए छुट्टी पर चला जाता है।
पहले नहीं होती थी ऐसी समस्या

आइआरसीटीसी अधिकारियों ने भी माना कि उन्हें हाल ही में, खासतौर पर दीपावली और छठ त्योहार के दौरान इस तरह की काफी शिकायतें मिली थीं। दरअसल यह समस्या बुकिंग की अधिक मात्रा के कारण थी और समाधान के लिए इसे संबंधित टीम के पास भेज दिया गया था।
रेल यात्रा के शौकीन एस. जयावेल ने कहा कि ‘कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ाने के लिए मैं भुगतान प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए आइआरसीटीसी-वॉलेट में पैसे रखता हूं। इसके अलावा बुकिंग के दौरान समय की बचत के लिए मैंने पोर्टल पर मास्टर लिस्ट में पहले से ही अपनी और अपनी पत्नी की जानकारी सहेज रखी है। बावजूद इसके पिछले चार महीनों के दौरान मुझे पांच अलग-अलग मौकों पर टिकट बुक करने का प्रयास करते हुए लॉग आउट होने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद दुबारा लॉगिन करने पर सही तरीके से दर्ज किए जाने के बावजूद मुझे गलत कैप्चा दर्ज करने के त्रुटि संदेश मिला।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘मेरा आइआरसीटीसी खाता आधार के साथ सत्यापित है और अप्रैल-मई तक मुझे तत्काल टिकट बुक करने में कोई समस्या नहीं होती थी।’
मन्नड़ी के निवासी एस. रामचंद ने भी कुछ ऐसा ही अनुभव साझा करते हुए कहा कि ‘मैं हाई-स्पीड इंटरनेट का उपयोग करने के बावजूद चेन्नई से जयपुर के लिए टिकट बुक नहीं कर सका, लेकिन एक ट्रैवल एजेंट ऐसा करने में आसानी से कामयाब हो गया। वेबसाइट पर जाकर जैसे ही मैंने ‘अभी बुक करें’ पर क्लिक किया, सिस्टम बंद हो गया और फिर लोड नहीं हो पाया। दो महीने पहले कन्फर्म टिकट हासिल करने के लिए मेरे कर्मचारियों को करीब दो घंटे तक टिकट काउंटर की लाइन में खड़ा होना पड़ा था। इसके अलावा कई बार आरक्षण काउंटर पर बैठे कर्मचारी भी सिस्टम संबंधी समस्याओं की शिकायत करते नजर आते हैं।’

#पुष्कर मेला में अब तक

NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलपति के सामने लगाया नकली नोटों का ढेर, मांगा इस्तीफा

loan app : मोबाइल ऐप से लोन लेना पड़ सकता है महंगा, कपनियां कर कर रहीं ब्लैकमेल

108 ambulance का ड्राइवर पैसे नहीं मिलने पर भागा, देर से मेडिकल पहुंची बच्ची की मौत

Big action : DEO ने 18 शिक्षकों को थमाए नोटिस, तीन स्कूलों में मिली खामियां

Jabalpur Weather : शहर में एक दिन में दो डिग्री गिरा पारा, रफ्तार पकड़ रही ठंड

RGPV scam : घोटाले के 56 लाख रुपए स्मार्ट सिटी जबलपुर के खाते में, बैंक के टास्क मैनेजर पर FIR

स्वच्छ ऊर्जा सुधार पाएगी वायुमंडल की सेहत को, कदमताल काफी नहीं

अडानी समूह के साथ हमारा कोई प्रत्यक्ष या व्यावसायिक संबंध नहीं : सेंथिल बालाजी

business studies : मप्र के स्टूडेंट्स अब पढ़ाई के साथ रीयल बिजनेस से सीखेंगे मैनेजमेंट की बारीकियां

fish : राज्य मछली महाशीर विलुप्त की कगार पर, महज 2 फीसदी ही बची

संबंधित विषय:

Hindi News / Chennai / तत्काल टिकट बुकिंग के समय हैंग हो रहे हैं IRCTC पोर्टल और ऐप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.