अमेरिकी कंपनी एप्पल ने पहली बार चेन्नई के फॉक्सकॉन प्लांट मेेंं अपनी नई सीरीज की आईफोन-11 का निर्माण शुरू कर दिया है।
हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब एप्पल भारत में आईफोन बना रही है, इससे पहले भी कंपनी ने कुछ मॉडल यहां असेंबल किए हैै, लेकिन पहली बार कंपनी ने किसी शीर्ष-लाइन मॉडल को भारत में बनाने का काम शुरू किया है। इससे पहले क्यूपर्टिनो-आधारित तकनीकी मास्टर ने 2019 में भारत में आईफोन एक्सआर को असेंबल करना शुरू कर दिया था। इसे सरकार की पहल आत्मनिर्भर भारत के लिए एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, “मेक इन इंडिया को महत्वपूर्ण बढ़ावा!” उन्होंने अपने ट्वीट में पुष्टि करते हुए लिखा, “ऐप्पल ने भारत में आईफोन11 का निर्माण शुरू कर दिया है।” आईफोन 11 को स्थानीय रूप से बनाने से एपल को आयात शुल्क में 22त्न की बचत करने में मदद मिलेगी।