अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राजस्थान पत्रिका एवं एक्सनोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में श्री आरकेएम शारदा विद्यालय मैट्रिकुलेशन हायर सेकंडरी स्कूल टी नगर में मनाया गया
चेन्नई•Jun 21, 2022 / 07:14 pm•
MAGAN DARMOLA
राजस्थान पत्रिका एवं एक्सनोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस श्री आरकेएम शारदा विद्यालय मैट्रिकुलेशन हायर सेकंडरी स्कूल टी नगर में मनाया गया।
स्कूल की प्रधान अध्यापिका जयंति माला ने संबोधित किया।
योग गुरु शारदा एवं मलरवती ने योग के गुणों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवं योग करवाये।
एक्सनोरा नॉर्थ सचिव फतेराज जैन ने योग दिवस पर विशेष जानकारी देते हुए कहा कि योग व्यक्ति के शरीर, मन, भावना और ऊर्जा के स्तर पर काम करता है।
उन्होंने कहा कि अष्टांग योग-यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान एवं समाधि का अभ्यास सबसे अधिक किया जाता है।
एक्सनोरा के गोविंदराज, शशिकुमार एवं अध्यापिका, करीबन 100 विद्यार्थियों ने योग अभ्यास में भाग लिया
Hindi News / Photo Gallery / Chennai / photo story : छ़ात्राओं ने किए योग के विभिन्न आसन