चेन्नई

IRCTC का ऐलान: ट्रेन 1 घंटे लेट हुई तो 100-100 और दो घंटे लेट हुई तो यात्रियों को मिलेंगे 250 रुपये

ट्रेन दो घंटे से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

चेन्नईOct 01, 2019 / 09:13 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Indian Railway Catering and Tourism Corporation:

भारतीय रेलवे (Indian Railway) की आइआरसीटीसी (IRCTC) के दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के लेट होने पर IRCTC ने सभी रेल यात्रियों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

आइआरसीटीसी के मुताबिक अगर ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो यात्रियों को 100 रुपए और ट्रेन दो घंटे से ज्यादा लेट होने पर 250 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसके पहले आइआरसीटीसी ने ट्रेन के यात्रियों के हित में कदम उठाते हुए 25 लाख रुपए के मुफ्त बीमा का लाभ भी दिया था।

इसके तहत यात्रा के दौरान यात्रियों का सामान चोरी होने पर 1 लाख रुपए का कवरेज दिया जाएगा। जिससे जिन यात्रियों का सामान चोरी हुआ है उनको राहत मिलेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अक्टूबर को दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। 5 अक्टूबर को तेजस ट्रेन लखनऊ से सुबह 6:10 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

दूसरी तेजस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 3:35 बजे निकलेगी और रात 10:05 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। देश की पहले प्रइवेट ट्रेन में दिल्ली से लखनऊ तक का चेयरकार का किराया 1125 रुपए होगा, जबकि एक्जीक्युटिव चेयरकार का किराया 2310 रूपए होगा।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

– यात्रियों के सामान को घर से ट्रेन तक लाने के लिए अलग से सुविधा उपलब्ध होगी।

– यात्रियों को रात में डिनर की भी सुविधा मिलेगी।

– यात्रा से चार घंटे पहले वेटिंग टिकट कैंसल कराने पर केवल 25 रूपए काटे जाएंगे।

– तेजस में तत्काल कोटा की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।

– तेजस ट्रेन में 5 साल से कम के बच्चों का किराया नहीं लगेगा।

– ट्रेन के समय से 5 मिनट पहले भी आप टिकट बुक करा सकेंगे।

– ग्रुप बुकिंग के लिए भी तेजस में 78 सीट चेयरकार की उपलब्ध होगी।

– इसके अलावां तेजस में विदेशी यात्रियों के लिए 50 सीटें चेयरकार में रखी गई है।

Hindi News / Chennai / IRCTC का ऐलान: ट्रेन 1 घंटे लेट हुई तो 100-100 और दो घंटे लेट हुई तो यात्रियों को मिलेंगे 250 रुपये

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.