चेन्नई

भारतीय तटरक्षक बल का जहाज विजया चेन्नई पहुंचा

भारतीय तटरक्षक बल के विजया जहाज को शुक्रवार को चेन्नई लाया गया। इस मौके पर रक्षा सचिव संजय मित्रा, भारतीय तटरक्षक बल के…

चेन्नईSep 15, 2018 / 05:50 am

मुकेश शर्मा

chennai news, Tamil nadu news, chennai hindi news, chennai hindi samachar, patrika news

चेन्नई।भारतीय तटरक्षक बल के विजया जहाज को शुक्रवार को चेन्नई लाया गया। इस मौके पर रक्षा सचिव संजय मित्रा, भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राजेंद्र सिंह एवं कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे । विजया का अर्थ होता है हर हाल में सफलता। गौरतलब है कि भारतीय तटरक्षक बल देश के समुद्री हितों की रक्षा करने के लिए संकल्पबद्ध है ।

दरअसल उन्नत प्रौद्योगिकी, संचार उपकरणों एवं सेंसर मशीनों से सुसज्जित 98 मीटर का यह जहाज लार्सन एंड टुब्रो द्वारा स्वदेशी डिजाइन में बनाया गया है । इसे संचालित करने के लिए इसमें 9100 किलोवाट के दो डीजल इंजन लगाए गए हैं। आईसीजीएस नामक यह जहाज कमांडेंट हरिंदरजीत सिंह के अलावा 12 अधिकारियों एवं 91 अन्य लोगों द्वारा संचालित किया जाएगा ।

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

गोपलापुरम में तिरुविका नगर में गत मंगलवार को हुई ३२ वर्षीया विवाहिता कल्पना की मौत की गुत्थी महानगर पुलिस ने सुलझा ली है । पुलिस ने कल्पना के पति सुरेश को गिरफ्तार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने सुरेश को गिरफ्तार कर उसपर हत्या का मामला दर्ज किया। सुरेश ने कबूला है कि उसने कल्पना की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि बेल्ट से गला घोंटकर उसने अपनी पत्नी को मार डाला ।

शुरूआत में उसने मनगढ़ंत कहानी बनाकर आत्महत्या करने की बात कही लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चला कि कल्पना की मौत गला घोंटने से हुई थी । सुरेश ने बताया कि दोनों ने दस साल पहले विवाह किया था और दम्पती के दो बच्चे हैं। सुरेश के कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध थे जिसकी भनक हाल ही कल्पना को लग गई थी। उसके बाद वह उससे रोजाना झगड़ा करती थी। तंग आकर उसने कल्पना का गला घोंट का मार डाला ।

Hindi News / Chennai / भारतीय तटरक्षक बल का जहाज विजया चेन्नई पहुंचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.