चेन्नई

शिक्षा विभाग ने कैंसर से जूझ रहे बच्चों के लिए विशेष स्कूल ‘कैनशाला’ की शुरुआत की

-देश में पहली बार हुआ ऐसा

चेन्नईFeb 07, 2024 / 08:13 pm

Santosh Tiwari

शिक्षा विभाग ने कैंसर से जूझ रहे बच्चों के लिए विशेष स्कूल ‘कैनशाला’ की शुरुआत की

चेन्नई. कैंसर से जूझ रहे बच्चों को अक्सर वर्षों तक स्कूल न जा पाने की कड़वी सच्चाई का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में देश में पहली बार राज्य सरकार ने विशेष रूप से कैंसर के इलाज से गुजर रहे बच्चों के लिए संचालित स्कूल की संबद्धता बढ़ा दी है। कैनकिड्स किड्सकैन कैनशाला, टी नगर में एक आवासीय अस्पताल सुविधा है जिसे नंदनम में सरकारी मॉडल स्कूल से संबद्ध किया गया है। यह बच्चों को उपचार प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी शिक्षा जारी रखने में सक्षम बनाता है। एनजीओ ने सितंबर 2022 में स्कूल शिक्षा विभाग के साथ इस आशय के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।स्कूल के छात्रों में से एक एस जीवानंदम को दो साल पहले कैंसर का पता चला था, जब वह कक्षा 9 में थे। उन्होंने कहा मुझे राहत थी कि मुझे अपनी शिक्षा का एक वर्ष बर्बाद नहीं करना पड़ा। मुझे मिले समर्थन ने मुझे इलाज के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रखने में सक्षम बनाया।वर्तमान में स्कूल में शिक्षकों के अलावा आवासीय सुविधा में 24 बच्चे रहते हैं। इलाज कराने वालों को उनके मेडिकल शेड्यूल के अनुरूप वैयक्तिकृत समय सारिणी प्राप्त होगी। विशेष रूप से टी नगर स्कूल दूसरी कैनशाला शाखा है। पहली शाखा मुंबई में स्थित है जहां यह नगर निगम के सहयोग से संचालित होती है।
स्कूल के उद्घाटन समारोह के दौरान बोलते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा कि इस पहल से बच्चों को इलाज के बाद अपने स्कूलों में वापस लौटने में मदद मिलेगी। एनजीओ की क्षेत्रीय प्रमुख लता मणि ने कहा कि हम 2016 से तमिलनाडु में कैंसर से प्रभावित बच्चों के साथ काम कर रहे हैं। कैनशाला स्कूल सरकारी मॉडल स्कूल का विस्तार है और छात्रों को सरकारी स्कूल के छात्रों को मिलने वाले सभी लाभ प्राप्त होंगे। मॉडल स्कूल द्वारा सहायता प्राप्त शिक्षक उन्हें अपनी समय सारिणी बनाने में मदद करेंगे। विषयों के अलावा छात्रों और अभिभावकों को कैंसर के उपचार के देर से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित किया जाएगा। छुट्टी के बाद बच्चों की नियमित निगरानी भी की जाएगी।

Hindi News / Chennai / शिक्षा विभाग ने कैंसर से जूझ रहे बच्चों के लिए विशेष स्कूल ‘कैनशाला’ की शुरुआत की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.