चेन्नई

आईआईटी में सांस्कृतिक फेस्टिवल सारंग का आयोजन आज से

-इस वर्चुअल इवेंट में 35,000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद

चेन्नईJan 05, 2022 / 10:31 pm

Santosh Tiwari

आईआईटी में सांस्कृतिक फेस्टिवल सारंग का आयोजन आज से

चेन्नई.
आईआईटी मद्रास के विद्यार्थी सारंग के 27वें संस्करण का आयोजन गुरुवार से करेंगे। विद्यार्थियों द्वारा आयोजित यह वार्षिक सांस्कृतिक फेस्टिवल 9 जनवरी तक चलेगा। यह आयोजन वर्चुअली होगा जिसमें कई कार्यक्रम होंगे। इस बार इसमें देश भर से करीब 35,000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इसमें होने वाले करीब 100 इवेंट्स के लिए करीब 800 विद्यार्थियों की एक टीम एक साल से काम कर रही है। इस साल इसका विषय लोरेस एंड लिगेसीज है। आईआईटी मद्रास के डाइरेक्टर प्रो.भास्कर राममूर्ति ने कहा कि लगातार दूसरी बार कल्चरल एवं टेक्निकल फेस्टिवल का आयोजन वर्चुअल किया जा रहा है। इस मौके पर डीन प्रो.निलेश वासा (स्टुडेंट) ने कहा कि कार्यशालाओं और शो के आयोजन के साथ साथ गेम्स, कला एवं संगीत के भी कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर फैकेल्टी एडवाइजर (कल्चरल) प्रो.अरशिंदर कौर ने भी विचार व्यक्त किए। आईआईटी मद्रास के विद्यार्थी सारंग के 27वें संस्करण का आयोजन गुरुवार से करेंगे। विद्यार्थियों द्वारा आयोजित यह वार्षिक सांस्कृतिक फेस्टिवल 9 जनवरी तक चलेगा। यह आयोजन वर्चुअली होगा जिसमें कई कार्यक्रम होंगे। इस बार इसमें देश भर से करीब 35,000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इसमें होने वाले करीब 100 इवेंट्स के लिए करीब 800 विद्यार्थियों की एक टीम एक साल से काम कर रही है। इस साल इसका विषय लोरेस एंड लिगेसीज है। आईआईटी मद्रास के डाइरेक्टर प्रो.भास्कर राममूर्ति ने कहा कि लगातार दूसरी बार कल्चरल एवं टेक्निकल फेस्टिवल का आयोजन वर्चुअल किया जा रहा है। इस मौके पर डीन प्रो.निलेश वासा (स्टुडेंट) ने कहा कि कार्यशालाओं और शो के आयोजन के साथ साथ गेम्स, कला एवं संगीत के भी कार्यक्रम होंगे।

Hindi News / Chennai / आईआईटी में सांस्कृतिक फेस्टिवल सारंग का आयोजन आज से

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.