आईपीएल क्रिकेट मैचों पर डाटा साइंस प्रतियोगिता
-आइआइटी मद्रास बीएस डिग्री प्रोग्राम और एनपीटीईएल ने किया यह अभूतपूर्व आयोजन- विभिन्न मैचों के लिए ‘पावर प्ले’ स्कोर का पूर्वानुमान बताने की प्रतियोगिता
आईपीएल क्रिकेट मैचों पर डाटा साइंस प्रतियोगिता
चेन्नई.
भारतीय प्राद्योगिकी संस्थान मद्रास (आइआइटी मद्रास) बीएस (डेटा साइंस एवं एप्लीकेशन) डिग्री और एनपीटीईएल मिल कर इंडियन प्रीमियर लीग पर आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग मॉडल बनाने की प्रतियोगिता शुरू की है। यह प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू है। डेटा साइंस प्रतियोगिता ‘क्रिकेट और कोडिंग’ में डेटा साइंटेस्ट और इसको लेकर उत्साही लोगों को आमंत्रित किया गया है कि वे एआई और एमएल तकनीकियों का उपयोग कर आईपीएल क्रिकेट मैचों के डेटा विश्लेषण करने के कारगर मॉडल बनाएं।
प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2023 है। इच्छुक उम्मीदवार लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और भागीदारी कर सकते हैं। कोडिंग का प्रारंभिक ज्ञान और डेटा विज्ञान में अभिरुचि रखने वाला कोई व्यक्ति इसमें रजिस्ट्रेशन और भागीदारी कर सकता है। कोडिंग की प्रतियोगिता के अलावा इसमें कोडिंग नहीं करने वालों के लिए भी एक अच्छा अवसर है। प्रतियोगिता से हट कर ‘गेस द स्कोर’ का आयोजन किया गया है जिसमें ऐसे लोग भाग ले सकते हैं जो न तो प्रोग्रामर हैं और न ही कोड लिखना चाहते हैं।
ेदिखेगा खेल जगत और डेटा विज्ञान का तालमेल
इस प्रतियोगिता के खास मकसद बताते हुए आइआइटी मद्रास में डाटा साइंस और एप्लीकेशन और एनपीटीईएल दोनों के प्रभारी प्रोफेसरों में एक प्रो. एंड्रयू तंगराज ने कहा हम ने बड़े उत्साह से यह प्रतियोगिता शुरू की है। इसमें खेल जगत और डेटा विज्ञान का तालमेल दिखेगा। आईपीएल और डेटा साइंस दोनों बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। इसलिए हमारा मानना है कि यह प्रतियोगिता डेटा साइंस सीखने वालों के लिए मौजूदा डोमेन पर अपना एनालिटिक्स स्किल इस्तेमाल करने का अवसर देगी।
प्रतिभागियों को पिछले आईपीएल मैचों के विभिन्न पहलुओं जैसे खिलाड़ी के प्रदर्शन, टीम के प्रदर्शन और मैच के परिणाम आदि पर आधारित डेटा सेट दिया जाएगा। उन्हें इस डेटा सेट का उपयोग कर आगामी आईपीएल मैचों में विभिन्न टीमों के ‘पावर प्ले’ स्कोर बताना है। इस तरह यह प्रतियोगिता दिलचस्प होने वाली है।
यह प्रतियोगिता पूरे आईपीएल सीजन 2023 के लिए है। प्रतिभागियों को उनके स्कोर के अनुमान और वास्तविक स्कोर के बीच के अंतर के आधार पर अंक दिए जाएंगे। टूर्नामेंट के अंत में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और सम्मान दिया जाएगा। उन्हें तकनीकी-सांस्कृतिक वार्षिक कार्यक्रम बीएस प्रोग्राम – पैराडॉक्स ’23 के दौरान पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
प्रोग्रामिंग और डेटा साइंस में दिलचस्पी रखने वालों और आईआईटी मद्रास से पढऩे के इच्छुक लोगों के लिए बीएस डिग्री प्रोग्राम और एनपीटीईएल दोनों उन्हें सपने साकार करने का बेजोड़ अवसर देंगे।
Hindi News / Chennai / आईपीएल क्रिकेट मैचों पर डाटा साइंस प्रतियोगिता