scriptगणेश विसर्जन को लेकर चेन्नई पुलिस की खास तैयारी, 21 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात | Ganesh Chaturthi Celebration in Tamilnadu | Patrika News
चेन्नई

गणेश विसर्जन को लेकर चेन्नई पुलिस की खास तैयारी, 21 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

पुलिस ने बताया कि गणेश विसर्जन पर व्यवस्था को बनाए रखने और सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता रखने के लिए तैयारी पुरी है।

चेन्नईSep 03, 2022 / 07:10 pm

PURUSHOTTAM REDDY

गणेश विसर्जन को लेकर चेन्नई पुलिस की खास तैयारी, 21 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

गणेश विसर्जन को लेकर चेन्नई पुलिस की खास तैयारी, 21 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

चेन्नई.

चेन्नई में गणेश चतुर्थी के मौके पर कई स्थानों पर पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इसी के साथ 4 सितम्बर को गणेश महोत्सव समाप्त हो जाएगा। गणेश विसर्जन को लेकर चेन्नई में तैयारियों बहुत जोरशोर से चल रही हैं। व्यवस्था को संभालने के लिए चेन्नई पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं, जिनके बारे में पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गणेश विसर्जन पर व्यवस्था को बनाए रखने और सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता रखने के लिए तैयारी पुरी है।

चार स्थानों में कर सकेंगे विसर्जन
रविवार को भगवान गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा। जिसके लिए चेन्नई पुलिस प्रशासन ने कमर कर ली है। चेन्नई पुलिस ने महानगर सीमा क्षेत्र में 1352 गणेश प्रतिमाओं की पूजा की अनुमति दी है। साथ ही आवडी में 503 और ताम्बरम सीमा क्षेत्र में 699 पंडाल में मूर्तियों की पूजा करने की अनुमति दी गई है। पुलिस ने बताया कि पट्टिनमबाक्कम, नीलंगरै, काशीमेडु फिसिंग हार्बर और एण्णूर में मूर्ति विसर्जन की अनुमति दी गई है। तय किए गए दिन ही चिन्हित मार्गो से ही विसर्जन के लिए मूर्ति ले जाना होगा और विसर्जन करना होगा। मूर्ति स्थापित स्थान से लेकर विसर्जन तक आतिशबाजी करने की अनुमति नहीं होगी। जुलूस के दौरान किसी भी दूसरे समुदाय पर टिप्पणी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

21000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

पुलिस ने बताया कि 21 हजार पुलिसकर्मी अलग अलग स्थानों पर रखी गणेश प्रतिमाओं की निगरानी व सुरक्षा कार्य में शामिल होंगे। विसर्जन स्थल तक पहुंच मार्ग में सुधार, विसर्जन स्थल पर लाइट की व्यवस्था, सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था, तैराक सहित अन्य तैयारियों की गई है। इसके अलावा 2650 होमगार्ड भी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए है। अधिकारियों ने बताया कि विसर्जन स्थल पर भीड़ न हो इसके लिए पानी में उतरते समय हादसा न हो इसके मद्देनजर पुलिस की ओर से विशेष ध्यान रखा गया है।

Hindi News / Chennai / गणेश विसर्जन को लेकर चेन्नई पुलिस की खास तैयारी, 21 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो