चेन्नई

दशकों पुरानी एक जर्जर इमारत ढही

चार मजदूर घायल

चेन्नईJun 09, 2019 / 05:18 pm

MAGAN DARMOLA

दशकों पुरानी एक जर्जर इमारत ढही

चेन्नई. कोलत्तूर के अंबेडकर नगर स्थित एक जर्जर इमारत के मरम्मत कार्य के दौरान दूसरी मंजिल की छत ढहने से वहां काम कर रहे चार मजदूर दब गए जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल अंबेडकर नगर की आठवीं गली में दशकों पुरानी एक जर्जर इमारत है। इमारत का मालिक दिलबर्ट है। इमारत पुरानी होने की वजह उसमें कोई नहीं रहता था।

दिलबर्ट इमारत का मरम्मत कार्य करा रहे थे। जिसके लिए मजदूरों से तोडफ़ोड़ करवा रहे थे। इस दौरान शुक्रवार को चार मजदूर येलूमलै, कदिरवेल, एंटनीसामी और एंटनी इमारत के भूतल में तोडफ़ोड़ कर रहे थे उसी दौरान पहले माले की छत ढह गई जिससे चारों मजदूर दब गए। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव विभाग को सूचित किया और मजदूरों को मलबे से निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा। येलूमलै की हालत गंभीर बताई गई है। इमारत के पास वाली गली में मलबा गिरने से आसपास के लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने घर के मालिक दिलबर्ट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Hindi News / Chennai / दशकों पुरानी एक जर्जर इमारत ढही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.